[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी : ग्रामीणों ने जीएसएस के गेट पर जड़ा ताला:सरकार की ओर से रात को बिजली दिए जाने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

खेतड़ी : ग्रामीणों ने जीएसएस के गेट पर जड़ा ताला:सरकार की ओर से रात को बिजली दिए जाने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने जीएसएस के गेट पर जड़ा ताला:सरकार की ओर से रात को बिजली दिए जाने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

खेतड़ी : राज्य सरकार की ओर से किसानों को रात्रि के समय में बिजली दिए जाने के आदेश के बाद अब किसान विरोध में उतर आए हैं। सेफ्रागुवार जीएसएस पर सोमवार रात को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा जीएसएस के मुख्य गेट पर ताला लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन

सेफ्रागुवार के 33 केवी जीएसएस पर रात 10 बजे सेफ्रागुवार गांव व आसपास की ढाणियों के करीब सैकड़ों किसान एकत्रित हो गए तथा सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश व बिजली विभाग की ओर से की जा रही विद्युत कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया।

किसानों ने बताया कि पिछले काफी समय से थ्री फेस की बिजली दिन के ब्लॉक में दी जा रही है, परंतु विद्युत विभाग द्वारा रात्रि को 11 बजे से सुबह चार बजे तक देने की बात को लेकर किसान आक्रोशित हो गए। किसानों का आरोप है कि उन्हें 6 घंटे के स्थान पर 5 घंटे बिजली दी जा रही है, जबकि वर्तमान समय में फसल का बुवाई का समय होने के कारण उन्हें निर्धारित समय के अनुसार पूरी बिजली की आवश्यकता है। जब राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में आदेश लागू के जाते तो अधिकारी दो माह तक चक्कर लगाते हैं, लेकिन राज्य सरकार के हित में कोई फैसला लागू किया जाता तो उसे तुरंत ही निर्धारित रूप से चालू कर दिया जाता है जो किसानों के हित में नहीं होकर उनका दमन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सरसों, गेहूं, चने सहित आदि फसलों की बुवाई होने का समय चल रहा है, लेकिन किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद व बीज नहीं मिलने से किसानों को भटकना पड़ रहा है। जीएसएस पर ताला लगा होने की सूचना पर सरपंच विजय सिंह मौके पर पहुंचे तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द समस्या का समाधान कर आश्वासन देकर ताला खुलवाया।

बबाई एईएन मोहनलाल स्वामी ने बताया कि सेफ्रागुवार ब्लॉक में बिजली सप्लाई मे बदलाव कर रात्रि किया गया था। किसानों ने इसका विरोध किया है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा। विरोध कर रहे किसानों ने बताया कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *