भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बदला समय:सुबह 7ः30 से 11 बजे तक रहेगा समय,कलेक्टर ने जारी किए आदेश
भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बदला समय:सुबह 7ः30 से 11 बजे तक रहेगा समय,कलेक्टर ने जारी किए आदेश

नीमकाथाना : नीमकाथाना भीषण गर्मी को देखते हुए नीमकाथाना जिले में भी 14 मई से सत्र के आखिरी तक सरकारी और प्राइवेट प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के स्कूलों में बच्चों के स्कूल आने का समय बदला गया है।
कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि स्कूलों का समय सुबह 7.30 से 11 बजे तक करने का आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षक और अन्य स्टाफ पहले की तरह निर्धारित समय पर ही स्कूल आएंगे। ये आदेश कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों के समय मे बदलाव किया है।