समिति का पांच दिवसीय परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान का 221 परिंडे लगाकर किया समापन
समिति का पांच दिवसीय परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान का 221 परिंडे लगाकर किया समापन

चूरू : इंसानियत एकता सेवा समिति की ओर से चल रहे पांच दिवसीय “परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ” अभियान का समापन रेलवे कब्रिस्तान, पंखा सर्किल, नयाबास, वनविहार कॉलोनी पार्क, सामुदायिक भवन, गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर परिंडे लगाकर किया गया।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि पांच दिनों में अभियान के तहत चूरू व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित रतननगर, राजगढ़, रतनगढ़, सरदारशहर , रामगढ़, फतेहपुर, झुंझुनू , बिसाऊ आदि शहरों में 221 परिंडे लगाकर समिति के सदस्यों ने उनकी सार-संभाल की ज़िम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि समिति पिछले पांच वर्षों से गर्मी के मौसम में सैकड़ों परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था कर रही है। समिति अध्यक्ष अकबर खान आभार जताया।
इस दौरान समिति व्यवस्थापक जाफर खान, महबूब खान, अरशद खान एलटी, मोहम्मद अली पठान, अध्यापक सबीर खान, सुनिल गढ़वाल, रामेश्वर प्रसाद नायक, सुलेमान मणियार, शमशाद अली, आमीन खान सहजूसर, शहबाज खान रतनगढ़, मुद्दसिर बैग राजगढ़, अलादीन खान सरदारशहर, अकील अहमद फतेहपुर आदि ने अभियान में सहयोग किया।