जाट का बालाजी धाम शिमला में वाटर कूलर लगाया
जाट का बालाजी धाम शिमला में वाटर कूलर लगाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : भामाशाह एवं समाजसेवी सवाई सिंह यादव पीटीआई ने जाट का बालाजी धाम शिमला में एक बड़ा वाटर कूलर मय मोटर व पानी की टंकी के लगाया बालाजी धाम में ठंडे पानी पीने की कोई सही व्यवस्था नहीं थी इसके लिए सवाई सिंह यादव पीटीआई ने अपनी तरफ से एक बड़ा वाटर कूलर एक पानी की मोटर तथा पानी की टंकी लगाकर दी अब यहां पर ठंडे पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी सभी दर्शनार्थियों को पीने के लिए शुद्ध शीतल जल मिल सकेगा इस अवसर पर नीमकाथाना यादव महासभा के जिला अध्यक्ष विपिन यादव शिक्षक नेता रविकांत यादव नरेश यादव अशोक यादव सुभाष चंद्र बनवारी लाल यादव लीलाराम आदि उपस्थित थे। वाटर कूलर लगाने पर जाट का धाम मंदिर व्यवस्थापक कमेटी के सदस्यों ने सवाई सिंह यादव का आभार व्यक्त किया है।