[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक 

खेतड़ी नगर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खेतड़ी के तत्वाधान में राउमावि में चल रहे सात दिवसीय आवासिए स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन समारोह पूर्वक मनाया गया। समापन समारोह के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना कर झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रमसिंह ताखर थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र कुमार बडेसरा, सुदंरपाल मौजूद थे।

विक्रमसिंह ताखर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ही हमारे व्यक्तित्व में साहस, दया, सेवा आदि मूल्यों को समाहित करते हैं। इसमें परहित का भाव भरा होता है। कहा कि हम सभी को स्काउट गाइड शिविर में जो ज्ञान व प्रशिक्षण प्राप्त किया है उनकों अपने दैनिक जीवन में उतार कर पालन करना चाहिए। प्रशिक्षक चिरंजी लाल, रामदेव सिंह, प्रशिक्षक इंद्राज यादव, शिविर संचालक बाबूलाल ने समापन समारोह के दौरान बताया कि स्काउट गाइड हमें समाज और देश के प्रति जवाबदेह बनाता है, तथा अनुशासन सिखाता है।

हमें अपने बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अवश्य देना चाहिए। सचिव जितेंद्र कुमार ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि शिविर में पचास शिवरार्थियों ने गांठें बांधना, टेंट बांधना, झंडा बांधने आदि का प्रशिक्षण लिया।

इस मौके पर संजय कुमार सैनी, सुरेश कुमार यादव, अनुप यादव, सत्येंद्र कुमार फागणा, जयसिंह नांगली, शंभुसिंह, चिरंजीलाल शर्मा, बृजमोहन, इंद्राज यादव, सरजीत कुमार, राकेश, हिम्मत, अमित, अशोक, कुलदीप मान आदि मौजूद थे।

Related Articles