[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अज्ञात कारणो से लगी पहाड़ी पर आग, तीन घंटे की बड़ी मशक्त के बाद पाया आग पर काबु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीगोठड़ाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अज्ञात कारणो से लगी पहाड़ी पर आग, तीन घंटे की बड़ी मशक्त के बाद पाया आग पर काबु

अज्ञात कारणो से लगी पहाड़ी पर आग, तीन घंटे की बड़ी मशक्त के बाद पाया आग पर काबु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक 

गोठड़ा : गोठड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. पांच रामदेव मौहल्ला स्थित पानी की टंकी के पास सोमवार देर शाम को पहाड़ी पर अचानक आग लग गई। खेतड़ी नगर पालिका दमकल व केसीसी दमकल मौके पर पहुच कर तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबु पाया गया। समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने बताया की रामदेव मौहल्ला स्थित पानी की टंकी के पास पहाड़ी में शाम करीब पांच बजे आग लगने की सुचना मिली।

सूचना पर मौके पर पहुच कर देखा तो पहाड़ी के ऊपरी क्षेत्र पर तीन चार जगह आग की लपटे उठ रही थी। पहाड़ी में लगी आग को देख कर केसीसी दमकल व खेतड़ी नगरपालिका दमकल को सुचित किया। आग पहाड़ी के ऊपरी क्षेत्र मेें लगने के कारण दोनों दमकल पहाड़ होने के कारण मौके तक नहीं पहुच पाई। ग्रमीणों के सहयोग से दमकल कर्मीयों ने वाटर सीओ.2 व डाई पाउडर सिलेंडर से छिड़कल कर तीन घण्टे की बड़ी मश्क्त के बाद आग पर काबु पाया।

फायर मैन गौतम चौधरी ने बताया कि सकड़ी गली व पहाड़ी एरिया होने के कारण दमकल मौका स्थल तक नहीं पहुच पाई, जिसके चलते सिलेंडरों से आग पर बुझाई गई। समय रहते आग पर काबु पा लिया गया नहीं तो आग गोठड़ा कस्बे के आवसिय बस्ती तक पहुच जाती तो बडा हादसा हो सकता था।

इस मौके पर समाज सेवी हरिराम गुर्जर, खेतड़ी नगरपालिका दमकल कर्मी गौतम चौधरी, सुंदर नायक, केसीसी दमकल कर्मी  अशोक सैनी, हितेन्द्र सैनी, विक्रम, गौतम, शेरू, राहुल, सुनिल, अजय सैनी, विनोद आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया।

Related Articles