[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हाई कोर्ट जज, मुख्य सचिव, आईजी, निवर्तमान महानिदेशक पुलिस एवं औषधि नियंत्रक से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हाई कोर्ट जज, मुख्य सचिव, आईजी, निवर्तमान महानिदेशक पुलिस एवं औषधि नियंत्रक से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया

हाई कोर्ट जज, मुख्य सचिव, आईजी, निवर्तमान महानिदेशक पुलिस एवं औषधि नियंत्रक से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के जयपुर में 11 एवं 12 मई को आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने झुंझुनूं से गए पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, लायन्स क्लब झुंझुनूं के एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान, योगेश खंडेलिया एवं रघुनाथ पोद्दार ने अपने दो दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान झुंझुनूं में अपने कार्यकाल में पहचान बनाने वाले एवं वर्तमान में जयपुर मे उच्च पदों पर आसीन हाई कोर्ट जज, मुख्य सचिव, आईजी, निवर्तमान महानिदेशक पुलिस एवं औषधि नियंत्रक से शिष्टाचार भेंट कर उनका दुपट्टा ओढाकर, बुके एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया।

हाई कोर्ट जज अशोक कुमार जैन जो की पूर्व में झुंझुनूं जिला जज, मुख्य सचिव सुधांश पंत जो की पूर्व में झुंझुनूं जिला कलेक्टर, निवर्तमान महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र कुमार दक जो की पूर्व में झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक, आईजी सीआईडी अपराध शाखा जयपुर प्रसन्न प्रसन्न कुमार खमेसरा, औषधि नियंत्रक प्रथम राजस्थान अजय फाटक एवं सहायक औषधि नियंत्रिक विजय सिंघल जिन्होने पूर्व में झुंझुनूं कार्यकाल के दौरान अपने पदों पर रहते हुए अपने कार्यकाल में विशेष पहचान बनाकर झुंझुनूं वासियो के दिलों में अभी तक राज कर रहे हैं से शिष्टाचार भेंट एवं उनके स्वागत के दौरान झुंझुनूं के पुराने अनुभव साझा किये सभी ने झुंझुनूं रहते हुए अपने कार्यकाल की यादों के बारे में कहा कि वह उन्हें अपने दिलो में संजोए हुए हैं जब भी अवसर मिलता है वे अपने साथियों से अक्सर झुंझुनूं की बाते करते रहते हैं एवं झुंझुनूं आने का बहुत मन रहता है परंतु कार्य की व्यस्तताओं की वजह से आना नहीं हुआ जब हमने उन्हे झुंझुनूं आने का निमंत्रण दिया तो सभी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि झुंझुनूं अवश्य आएंगे। सभी ने झुंझनूं कार्यकाल के दौरान जनता से मिले सहयोग एंव प्यार की खुले मन से सराहना की।

हाई कोर्ट जज अशोक कुमार जैन का स्वागत अभिनन्दन
आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा का स्वागत अभिनन्दन
भुपेन्द्र कुमार दक का स्वागत, औषधी नियंत्रक का स्वागत अभिनन्दन

सभी अधिकारियों से बातचीत में जो सारांश रूप में अलग-अलग बातें उन्होंने कही वे इस प्रकार है……झुंझनूं तो झंझनूं ही है, इसकी तो बात ही अलग है….. मेरे फीट एंण्ड फाईन होने का राज भी यही है कि मैं झुंझनूं रहा हुं…….. झुंझनूं के लोगो से जो आत्मिय स्नेह रहा वह लगाव आज तक बना हुआ है……
सार रुप में कहुं तो झुंझनूं के पानी में दम है…… झुंझुनूं के समाचार हमें समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मिलते रहते हैं हमें बहुत अच्छा लगता है झुंझुनूं के बारे में पढ़कर सुनकर…… हमारे कार्यकाल के पश्चात झुंझुनूं लगातार विकास की ओर अग्रसर है और होता रहेगा यही हमारी शुभकामनाएं है।

विदित है की झुंझुनूं के लिए एक किवदंती मशहूर है की कोई भी अधिकारी झुंझुनूं आने से पहले डरता है कि कहां जा रहा हु परंतु झुंझुनूं  से स्थानांतरण के पश्चात उसका झुंझुनूं से जाने का मन भी रियल में नही होता है वजह है झुंझुनूं के लोगों से मिलता असीम प्यार एवं झुंझुनूं के लोग उन्हें अपनी सर आंखों पर बिठाकर रखते हैं।

झुंझुनूं जिले ने शानदार हवेलियों और महलों के साथ-साथ अपनी वीरता के लिए भी अलग पहचान बनाई है। झुंझुनूं अपने बहादुर सैनिकों के लिए प्रसिद्ध है वही जिला भामाशाह उद्योग घराने के जन्मदाता के रूप में भी प्रसिद्ध है। यहां का श्री रानी सती जी मंदिर विश्व विख्यात है। कहा जाता है कि भारत में एक ही नाम के कई स्थान मिल जायेगे परंतु जहांन में झुंझुनूं एक है इसके नाम का अन्य कोई स्थान नहीं है तभी तो यहां के लोग बेमिसाल है। झुंझुनूं जिले के प्रवासी बंधु भी झुंझुनूं से विशेष लगाव रखते हैं झुंझुनूं विकास में अपनी भूमिका निभाते हुए अनवरत रूप से अपना सहयोग करते हैं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से।

हम झुंझुनूं वासियो के लिए यह भी एक गौरव की बात है कि झुंझुनूं में रहे हमारे अपने अधिकारी आज उच्च पदों पर आसीन है एवं अपनी कार्य प्रणाली से न केवल राजस्थान मे अपितु पूरे भारत में अपनी पहचान बना रहे हैं।

Related Articles