जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शेखावाटी के पहले इस्कॉन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र के भूमि पूजन के अवसर पर आये झुंझुनूं प्रवास के दौरान राजस्थान के प्रभारी परम पूज्य राधा श्यामानंद महाराज का चुना का चौक रानी सती रोड आशीर्वाद पैलेस स्थित तुलस्यान निवास पर आगमन हुआ जहां आयोजक डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं उनके पिता केशर तुलस्यान द्वारा उनकी अगवानी की गई।
पूज्य राधा श्यामानंद महाराज ने अपने प्रवचन में हरे कृष्णा का भजन करते हुए मनुष्य जीवन के उद्धार के लिए तीन सार रूपी बातें बताई प्रथम सत्संग प्रवचन में भाग लेना, ईश्वर श्री हरि का नाम लेना एवं जो भी भोजन करें भोग लगाकर भगवान का प्रसाद मानकर करें।
उन्होंने कहा की भागवत सुनना बहुत ही महत्वपूर्ण है कोई भी व्यक्ति भागवत सुन लेता है तो मोक्ष निश्चित है। इसी तरह भगवान का नाम लेने पर भी व्यक्ति का उद्धार हो जाता है। जैसा खाए अन्न वैसा होये मन अर्थात शुद्ध सात्विक भोजन करें और उसे भी भगवान का भोग मानकर लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करें।
कुछ समय महाराज ने हरि कीर्तन भी किया इस अवसर पर महाराज के साथ इस्कॉन मंदिर के परम भक्त नवीन कांति दास बंसल भी उपस्थित थे जिनका महाराज के साथ तुलस्यान परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन दुपट्टा एवं साफा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर आयोजक परिवार के केशर देव तुलस्यान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, विजय कुमार तुलस्यान, विहान तुलस्यान, इस्कॉन मंदिर परिचालन समिति के उपाध्यक्ष परमेश्वर हलवाई एवं पवन दामोदर प्रसाद अग्रवाल गुढावाला सहित आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।