[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़:3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, यूपी और हरियाणा से पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़:3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, यूपी और हरियाणा से पकड़ा

सरदारशहर में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़:3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, यूपी और हरियाणा से पकड़ा

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक चोरियां करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की है। यह कार्रवाई 21-22 फरवरी 2025 की रात वार्ड नंबर 19 निवासी वेदप्रकाश मेघवाल के घर से नकदी और सोना-चांदी के आभूषण चोरी होने के मामले में की गई थी। इस संबंध में 4 मई को सरदारशहर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक पद्धतियों और सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की। इसी जांच के आधार पर पुलिस ने हरियाणा और हरिद्वार से गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फतेहाबाद (हरियाणा) निवासी अतुल उर्फ आशु (25), टोहाना, फतेहाबाद (हरियाणा) निवासी संदीप उर्फ छोटू (25) और भोडिया खेड़ा, हाल अशोक नगर, फतेहाबाद (हरियाणा) निवासी विशाल कुमार (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त कार भी जब्त की है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से कार में आते थे। वे पहले शहर की गलियों से मोटरसाइकिल चुराते थे और फिर उन घरों को निशाना बनाते थे जिनके बाहर ताला लगा होता था। घरों से नकदी और जेवरात चोरी करने के बाद, वे चोरी की मोटरसाइकिल को लावारिस छोड़कर अपनी कार से फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे के आदी हैं।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका

इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य प्रदीप कुमार, हिम्मतसिंह, ताराचंद, लीलाधर, विनोद कुमार, नंदलाल, रामप्रताप, शिवलाल और सत्यप्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष रूप से लीलाधर और नंदलाल ने अहम योगदान दिया।

Related Articles