[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंजीनियर इब्राहिम खान मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंजीनियर इब्राहिम खान मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

6 "T" (तालीम- तंजीम- तहजीब - तरबियत - तिजारत - तरक्की) मुल्क और समाज की तरक्की का मूल मंत्र है - खान

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

झुंझुनूं : स्थानीय थ्री डॉट्स चिल्ड्रंस एकेडमी के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की अहम मीटिंग आयोजित हुई। मास्टर यूनुस अली भाटी और शफी नागोरी ने फ्रंट के अध्यक्ष के लिए इंजीनियर इब्राहिम खान का प्रस्ताव रखा जिसका बरकत अली गहलोत तथा आजम भाटी ने समर्थन किया तथा उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से इंजीनियर खान को निर्विरोध अध्यक्ष चुना।

इरशाद खान लेक्चरर, फखरु मिर्जा, मास्टर खुर्शीद गौहर, मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चोपदार, बाबू भाई, बरकत गहलोत, मौलाना मोहम्मद सुल्ताना, फारुख जमाल खत्री, आजम भाटी, असलम खान मंडावा, एडवोकेट इरशाद फारूकी तथा अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए क्वालिटी एजुकेशन लेने पर जोर देते हुए बालक तथा बालिकाओं के कॉलेज की स्थापना करने की मांग रखी।

नवंबर माह में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन और अच्छी तालीम – अच्छी सेहत – अच्छे अखलाक मुहिम को कामयाब बनाने के लिए सभी से सहयोग करने की पुरजोर अपील की। शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने और फिजूल सामाजिक रस्मो रिवाज से समाज को मुक्त करवाने के लिए कोशिश करने का संकल्प दिलवाया। जिला मुख्यालय के दोनों राजकीय महाविद्यालयों में उर्दू विषय शुरू करवाने के लिए भी जद्दोजहद करने पर भी विचारविमर्श हुआ। इंजीनियर इब्राहिम खान में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि समाज और मुल्क की तरक्की के लिए हमें मिशन 6 “T” का मंत्र अपनाना होगा यानी तालीम – तंजीम – तहजीब – तिजारत – तरबीयत और तरक्की के लिए समाज में जागरूकता पैदा कर ही समाज को अशिक्षा, अज्ञानता और गरीबी के अंधेरे से बाहर निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा तथा मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के फ्यूचर प्लांस और प्रोजेक्ट को सभी को साथ लेकर अंजाम तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लियाकत खान भीमसर ने की।

देखिए वीडियो :

कार्यक्रम में पार्षद आजम भाटी, शफीक खान नुआ, रजब अली चौहान,आशिक कपूर, खादिम खान खोखर, अब्दुल रहमान सैयद, असलम मिर्जा, सलीम गहलोत, साले मोहम्मद जईपहाड़ी, फिरोज खान, जब्बार फूलका पार्षद, एडवोकेट मोहम्मद याकूब, दाउद अली कुरेशी, अल्पसंख्यक अधिकारी अनीश खान, शब्बीर गहलोत, नायब शहर काजी जावेद इकबाल, इकबाल लालपुरिया, कप्तान सुल्तान खान जाबासर, इम्तियाज तगाला, नासिर हुसैन खेतड़ीनगर, हसरत हुसैन खेतड़ीनगर, आजाद अहमद खान खेतड़ीनगर, हाफिज मुमताज, पार्षद इलियास, पार्षद प्रतिनिधि महबूब, एडवोकेट इरशाद फारूकी, एडवोकेट इकबाल खत्री मंडावा, नईम इकबाल, हाजी तैयब खोखर, मास्टर महफूज ख़ान भीमसर, खानु खान मेहनसर, हबीबुर रहमान खान, मोहम्मद आरिफ खान, आजम राठौर, अबुल इस्लाम खुर्रम, लियाकत राइन, मोहम्मद यूनुस रंगरेज, अब्बास अली खत्री, मौलाना इलियास खान, मोहम्मद हुसैन नानू, शाकिर खोकर, भाई शकील फौजी, मास्टर रफीक पहाड़ियान, जाहिद सिद्दीकी, उप प्राचार्य आरिफ अली चेजारा, अयूब हुसैन फारूकी, मास्टर अशफाक अली बिसाऊ, युसूफ अली बिसाऊ, मोहम्मद अली चोपदार, यूनुस मस्कट मोबाइल, इलियास भाटी, शौकत अली राठौर, शफीक तंवर नवलगढ़, मोहम्मद इरशाद अहमद, जमीर आरिफ नवलगढ़, फूल मोहम्मद भाटी, मोहम्मद हनीफ, अब्दुल गफ्फार खेतड़ी,एडवोकेट नासिर अली खेतड़ी, जमील चौहान, याकूब काजी, मोहम्मद रफीक काजी, शाकिर कायमसरिया, मोहम्मद इरफान खोकर, साबिर भाटी, सज्जाद हुसैन, याकूब चौहान, मुबारक चौहान, मुनव्वर बैग, शाहबाज बैग, इमरान कुरेशी सोहेल खान मेहनसर, मोहम्मद शरीफ चौहान, जुबेर कुरेशी, जाकिर अली, मोहम्मद आरिफ, जाकिर खान, मोहम्मद सिकंदर मलंग, रुस्तम अली कांट, मोहम्मद जमाल खलीफा, एडवोकेट नजीर किढवाना, अब्दुल गफ्फार मनिहार, एडवोकेट मोहम्मद नवाब खत्री, अमीन जी भाटी, पार्षद मुबारक काजी, हाजी महमूद अली, अकरम खान, जमील अहमद अंसारी, नवाब अंसारी, मोहम्मद तौफीक खोकर, मोहम्मद जाकिर चौहान, आसिफ अंसारी, जंगशेर अली किढ़वाना, आमिर सिद्दीकी, मोहम्मद इरशाद भाटी, मंसूर किलानिया, मोहम्मद रफीक, युसूफ अंसारी, आलमशेर खान, मोहम्मद सलीम नुआ, इरशाद अहमद, अब्दुल्ला चौहान, सलीम, अब्दुल मजीद, शब्बीर, याकूब अली गांगियासर सहित काफी संख्या में शहर एवं जिले के गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles