[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आर्मी के बंकर में मिला युवक का शव:मुंह से निकल रहा था खून, मौके पर 40 फीट घसीटने के निशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीगंगानगर

आर्मी के बंकर में मिला युवक का शव:मुंह से निकल रहा था खून, मौके पर 40 फीट घसीटने के निशान

आर्मी के बंकर में मिला युवक का शव:मुंह से निकल रहा था खून, मौके पर 40 फीट घसीटने के निशान

अनूपगढ़ : भारत-पाक बॉर्डर के समीपवर्ती जिले अनूपगढ़ में सेना के बंकर (मोर्चा) में 17 साल के युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मौके पर पहुंची तो शव को 40 फीट घसीटकर बंकर में डालने के निशान थे। मामला रावला मंडी थाना इलाके के 5 पीएसडी गांव में लिंक नहर के पास का है। पुलिस ने मौके पर मिली बाइक के नंबर से मृतक की शिनाख्त की।

एसपी रमेश मौर्य ने बताया- शनिवार शाम 6 बजे रावला थाना इंचार्ज बलवंत राम को फोन पर सूचना मिली कि 5 पीएसडी गांव में आर्मी बंकर में एक युवक की लाश पड़ी है। थाना इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

युवक की पहचान आशीष बेनीवाल पुत्र मुकेश के तौर पर हुई। वह सूरतगढ़ में माता-पिता के साथ रहता था। पिता मुकेश बेनीवाल किसान हैं। आशीष तीन बहनों का इकलौता भाई था। दो बहनें बड़ी और एक छोटी है। आशीष ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी थी।

आशीष रिश्तेदार की बाइक लेकर निकला था।
आशीष रिश्तेदार की बाइक लेकर निकला था।

शरीर पर चोट के निशान
एसपी मौर्य ने बताया- घटनास्थल के पास मधुमक्खी पालन के लिए लगाए बॉक्स के पास शनिवार शाम 6 बजे लावारिस बाइक खड़ी मिली। मौके शव को 30-40 फीट घसीटने के निशान भी मिले। मारपीट करने के बाद युवक की गला दबाकर हत्या की गई। फिर शव को घसीटकर बंकर में डाला गया। मौके पर हनुमानगढ़ से एफएसएल टीम को बुलाया गया।

पुलिस शनिवार देर रात तक घटना स्थल पर जांच में जुटी रही।
पुलिस शनिवार देर रात तक घटना स्थल पर जांच में जुटी रही।

दादा से मिलने के लिए निकला था

आशीष का पुश्तैनी घर रावला मंडी थाना इलाके के 3 केएचएम गांव में है। वहां उसके दादा रहते हैं। आशीष के फुफेरे भाई पंकज (26) पुत्र रामस्वरूप ने बताया- आशीष दो दिन पहले हमारे घर देशली (घड़साना, अनूपगढ़) आया था। गुरुवार और शुक्रवार वह देशली में ही रुका। शनिवार सुबह 8.30 बजे मेरी बाइक लेकर दादा से मिलने 3 केएचएम जाने के लिए रवाना हुआ। दोपहर में 12:30 बजे आशीष से फोन पर बात हुई थी। तब उसने बताया कि वह 3 केएचएम से वापस देशली आ रहा है। जब आशीष शाम तक देशली नहीं पहुंचा तो उसे फोन किया। उसका फोन स्विच ऑफ था। शनिवार रात सूचना मिली कि गांव 5 पीएसडी से 100 फीट की दूरी पर नहर के पास बंकर में एक शव मिला है, पास ही बाइक भी खड़ी है। रावला पुलिस थाने में आशीष की हत्या का मामला दर्ज करवाए जाने की सूचना मिली।

रिश्तेदार को किया था फोन

एसपी ने बताया- शनिवार को 3 केएचएम से लौटकर आशीष देशली जाने से पहले दोपहर 1 बजे रावला मंडी पहुंचा। बाजार में उसके दूसरे फूफा किशन देहडू की आढ़त की दुकान है। यहां वह दुकान पर लगभग 10 से 15 मिनट रुका। आशीष ने मोबाइल से किसी से चैट की। इसके बाद चाय पीकर वहां से दोपहर 1.18 बजे बाइक से रवाना हो गया। इसके बाद शाम 6 बजे आशीष का शव मिला। आशीष के फूफा किशन देहडू ने बताया- मेरी दुकान से निकलने के बाद आशीष ने मेरे बेटे को लगभग एक घंटे बाद दोपहर 2.15 बजे फोन लगाया और रावला में सिंधी धर्मशाला का पता पूछा था। इस पर बेटे ने कहा कि अगर तू रावला आया हुआ है तो मुझसे मिलकर जाना। आशीष ने कहा कि वह 3 केएचएम में है और तुड़ी (चारा) का काम कर रहा है, इसलिए नहीं आ सकता। फिर आशीष ने फोन काट दिया।

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित

एसपी ने बताया -फूफा की दुकान से आशीष कहां गया। वह किससे बात कर रहा था। उसके साथ कौन था। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। रविवार को पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आशीष का मोबाइल पुलिस को नहीं मिला है। आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

लिंक नहर के पास आर्मी का बंकर, जिसमें युवक की बॉडी मिली।
लिंक नहर के पास आर्मी का बंकर, जिसमें युवक की बॉडी मिली।

एसपी ने बताया- यह मर्डर का केस है। ऐसा लग रहा है कि मौके पर युवक के साथ कोई और भी था। ये लोग घटनास्थल पर आए। बाइक खड़ी की और नहर के पास बात करने लगे। इस दौरान विवाद हो गया और मर्डर कर दिया गया। सबूत जुटाए जा रहे हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई थी।

घटना स्थल के पास में ही खड़ी मिली बाइक।
घटना स्थल के पास में ही खड़ी मिली बाइक।

Related Articles