[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर युवक से मारपीट:सिद्धमुख के पास खेत में फेंका, गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर युवक से मारपीट:सिद्धमुख के पास खेत में फेंका, गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती

शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर युवक से मारपीट:सिद्धमुख के पास खेत में फेंका, गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती

चूरू : चूरू में ननिहाल में रहने वाले युवक के साथ उसी के मामा के बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की। मारपीट करने वाले आरोपियों ने युवक को अधमरा समझकर सिद्धमुख के पास खेतों में फेंक दिया। खेत मालिक ने युवक को तुरंत राजगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर सिद्धमुख पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। युवक को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया। घटना की सूचना मिलने पर रविवार दोपहर घायल युवक के पिता डीबी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बेटे के साथ हुई घटना की जानकारी दी।

अस्पताल में पूरबसर हनुमानगढ़ निवासी हंसराज ने बताया कि उसका बेटा बजरंग (20) अपने ननिहाल सहजीपुरा में रहता था। शनिवार रात बजरंग को उसके मामा के बेटे मनीष ने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे बजरंग बेहोश हो गया। जिसको बेहोशी की हालत में सहजीपुरा से गाड़ी में डालकर ले गया। जहां उसके साथ लाठी और डंडों से बुरी तरह मारपीट की। जिससे बजरंग के सिर में काफी जगह गंभीर चोट आई है। घायल बजरंग के पिता ने बताया कि मनीष ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की है। रात के समय बजरंग को अधमरा समझकर सिधमुख के पास एक खेत में फेंक गए। रविवार सुबह खेत मालिक ने युवक को खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया। युवक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण घायल को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलने पर राजगढ़ अस्पताल में सिधमुख पुलिस पहुंच गई। जिसने युवक से घटना की जानकारी ली। घायल बेहोश होने के कारण पुलिस को कुछ भी बता नहीं सका।

घायल के पिता हंसराज ने बताया कि वह गुजरात के कच्छ में खेतीबाड़ी का काम करता है। वह अपनी दोहिती को लेने के लिए गांव आया हुआ था। रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचा। युवक के साथ मारपीट करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। युवक के स्वस्थ होने पर ही मारपीट का असली कारण सामने आएगा।

Related Articles