शिक्षकों को स्किल्स डवलप करने की ट्रेनिंग दी
शिक्षकों को स्किल्स डवलप करने की ट्रेनिंग दी

झुंझुनूं : दिल्ली पब्लिक स्कूल में सीबीएसई रीजन ऑफिसर अजमेर द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। समन्वयक अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों के लिए केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत लाइफ स्किल्स एडवांस विषय पर कार्यशाला हुई। मुख्य मेंटर अर्चना शर्मा व प्रियंका तोमर का स्वागत किया। निदेशक ने बताया कि शिक्षकों को नियमित रूप से प्रशिक्षण लेना चाहिए। तीन सत्रों से शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले नवाचारों, तकनीकी का सही प्रयोग, हैप्पीनेस लर्निंग, सही शैक्षणिक विधियों के बारे में जानकारी दी। अध्यापकों को विभिन्न एक्टीविटी के माध्यम से स्किल्स को डवलप की ट्रेनिंग दी गई। स. प्राचार्य विजेंद्र सिंह, इंचार्ज विजयश्री शर्मा, प्री-प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका भार्गव सहित 60 से अधिक शिक्षक मौजूद थे। चेयरमैन प्रदीप कुमार, सचिव संदीप कुमार, कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रतीक लामोरिया ने बधाई दी।