वृद्धाश्रम में मनाया मदर्स डे:मां के त्याग व समर्पण को सम्मानित करने की भावना का दिया संदेश
वृद्धाश्रम में मनाया मदर्स डे:मां के त्याग व समर्पण को सम्मानित करने की भावना का दिया संदेश

जयपुर : शनिवार को ड्रीम अचीवर्स क्लब ने घाटगेट स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में मां के त्याग और समर्पण को सम्मानित करने की भावना के साथ मदर्स डे मनाया। क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने बताया कि क्लब के सदस्य समय-समय पर यहां आते हैं और सभी वृद्धजनों के साथ मिलकर खुशी के कुछ पल व्यतीत करते हैं।
प्रेसीडेंट मीनाक्षी जैन ने बताया कि वहां क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सभी बुजुर्गों के साथ मिलकर फलों और नाश्ते में खमन व जलेबी का आनंद उठाया गया। सेक्रेटरी शिल्पी सक्सेना और एग्जीक्यूटिव मेंबर नीरू दहाल व रत्ना गंगवाल ने वहां पर की गई म्यूजिकल गेम एक्टिविट और केक कटिंग की जानकारी दी। सभी क्लब मेंबर्स अनामिका जैन, निर्मला सोनी, अंजू शर्मा, सत्यभामा शास्त्री ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा अपना पूरा सहयोग दिया।