[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुम्बई एवं दिल्ली प्रवासी टिबडेवाल परिवार ने श्री गोपाल गौशाला मे की गौ सेवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुम्बई एवं दिल्ली प्रवासी टिबडेवाल परिवार ने श्री गोपाल गौशाला मे की गौ सेवा

मुम्बई एवं दिल्ली प्रवासी टिबडेवाल परिवार ने श्री गोपाल गौशाला मे की गौ सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : गौ भक्त परिवार पवन कुमार टिबडेवाल उनकी धर्मपत्नी स्नेहलता टिबडेवाल, सुपुत्र तरूण टिबडेवाल, प्राची टिबडेवाल, मेहल अग्रवाल, मेधा, रियांश, दर्श तढण टीबड़ेवाल, समीर मुम्बई, उमाशंकर टिबडेवाल उनकी धर्मपत्नी विना टिबडेवाल दिल्ली ने झुंझुनूं प्रवास के दौरान 11 मई 2024 को श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं  पधार कर अपने हाथों से गोवंश को गुड, गेहूं के आटे से बनी रोटिया, हरा चारा, सब्जी ईत्यादी खिलाकर गौ सेवा की। इस अवसर पर उपस्थित गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत किया। टिबडेवाल परिवार ने गोवंश की सेवा कर खुशी प्रकट करते हुए गौशाला कार्यकारिणी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं कहा कि वे अपना सहयोग गोपाल गौशाला को हमेशा करते रहेंगे।

Related Articles