लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 का प्रांतीय अधिवेशन
लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 का प्रांतीय अधिवेशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक विष्णु बाजोरिया एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक जीएस होरा का लायंस क्लब झुंझुनूं के पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, पीआरओ एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान, तृतीय उपाध्यक्ष योगेश खंडेलिया एवं रघुनाथ प्रसाद पोद्दार ने दुपट्टा ओढाकर श्री राम मंदिर का प्रतीक चिह्न श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया।
माहेश्वरी समाजोपयोगी भवन जयपुर मे आयोजित प्रांतीय अधिवेशन मे लायंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, स्पेशल केबिनेट सेकेट्री नरेंद्र व्यास, प्रथम उपाध्यक्ष डॉक्टर बबीता कुमावत, द्वितीय डॉक्टर देवेंद्र शेखावत, डॉक्टर एनएस नरुका, डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, किशन लाल जांगिड़, शकुन्तला पुरोहित, गोपालकृष्ण गुप्ता, उमर कुरेशी, रतनलाल शर्मा, अशोक सोनी ने भाग लिया।