मदरसा मुफीदुल इस्लाम में मनाया मदर्स डे, नवप्रवेशित बच्चों का किया सम्मान
मदरसा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अंक तालिका पाकर हुए खुश, राजस्थान के हर मदरसे में ऐसा नवाचार लागू करेंगे-रफीक खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मदरसा मुफीदल इस्लाम में शनिवार को मदर्स डे मनाया गया। मदर्स डे के उपलक्ष में मदरसा मुफीदुल इस्लाम ने अनूठी पहल करते हुए मदरसे में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान मदरसा बोर्ड के एकेडमिक अधिकारी मोहम्मद रफीक खान थे। उन्होंने कहा कि मदरसे में प्रवेशोत्सव के माध्यम से मदर्स डे मनाकर मदरसा मुफीदुल इस्लाम ने राजस्थान में एक अनूठी पहल की। विशिष्ठ अतिथि अब्बास खत्री ने कहा कि मां दया, ममता और त्याग की मूर्ति है।
वहीं मदरसे की हैड शिक्षा अनुदेशक अकिला बानों ने छात्र-छात्राओं की माताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मां से ही संसार है। बच्चों का माता के प्रति कितना ऋण है वे जीवन भर नहीं उतार सकते हैं। इस दौरान मदरसे की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग प्रस्तुति दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपनी मां के प्रति अपना प्रेम व उनके हौसले को सलाम व्यक्त किया। इस अवसर मदरसे में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया। मदरसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अंक तालिका पाई तो उनके चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर मकबूल हुसैन, अब्दुल रहीम, हाजी सत्तार तंवर, अनवर सय्यद, अब्दुल हमीद, वसीम कुरैशी, फारुक सौलंकी, फराज खान, अकिला बानों, समीरा बानों, रुकसार सहित मदरसा स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे। संचालन अब्दुल हमीद खान ने किया।