अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाने पर की चर्चा
अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाने पर की चर्चा

झुंझुनूं : बीडीके अस्पताल स्थित एएनएमटीसी परिसर में शुक्रवार को नर्सेज की बैठक हुई। बैठक में नर्सेज दिवस मनाने पर चर्चा की गई। एएनएमटीसी की प्रिंसिपल संतोष सैनी ने बताया कि नर्सेज दिवस पर 12 मई को सुबह नौ बजे राजस्थान नर्सिंग कॉलेज परिसर में मनाया जाएगा।
इस दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सेज व राजस्थान नर्सिंग कॉलेज व एएनएमटीसी के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने व सेवानिवृत्त नर्सेज कर्मचारियों को सम्मानित करने पर सहमति हुई। बैठक में नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा, संजीव झाझड़िया, प्यारेलाल चौधरी आदि मौजूद रहे।