[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया कॉपर में जिला सम्मेलन, बाबूलाल सैनी चुने जिला सचिव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया कॉपर में जिला सम्मेलन, बाबूलाल सैनी चुने जिला सचिव

बाबुलाल सैनी, जिला सचिव चुने गयें

खेतड़ी नगर : केटीएसएस कार्यालय में सोमवार देर शाम को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन समारोह मनाया गया। अध्यक्षता प्रदीप सुरोलिया, रिसाल सिंह ने मंडल अध्यक्ष ने की। पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र आचार्य ने कहा कि पार्टी का यह सम्मेलन इस समय हो रहा हैं। जब देश में केन्द्र सरकार देश के संविधान लोक तंत्र को कमजोर कर रही हैं, देश की जनता पर अपनी जन विरोधी नितियों के माध्यम से निरन्तर हमले कर रही है।

इसके खिलाफ देश का श्रमिक, किसान, छात्र, नोजवान, महिला, दलित, आदिवासी सब संर्घष के लिए सड़को पर हैं। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार चुनाव आय के माध्य मे वोट चोरी से सरकारे बनाने के लिए आमदा हैं। उन्होंने सबको देश के संविधान लोकतत्रं की जन विरोधि नीतियों के लिए खिलाफ पार्टीयों को संर्घष में उतरने का आव्हान किया हैं। बिड़दूराम सैनी ने कहा कि उदयपुर में दो दिवसीय पार्टी का राज्य सम्मेलन 15-16 सितम्बर को मनाया जाएगा। जिसमें झुंझुनूं जिले से 16 प्रतिनिधि भाग लेगें।

उन्होंने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय का महाअधिवेशन 21-25 सितम्बर को चंडीगढ़ में मनाया जाएगा। सम्मेलन में 25 सदस्य जिला कौसिंल का चुनाव किया गया जिसमें बाबुलाल सैनी को जिला सचिव, ओमप्रकाश एवं रमेश कुमार मील को सह सचिव, श्याम सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रदीप सुरोलिया ने अध्यक्ष मण्डल की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पार्टी मजबूत करने का आव्हान किया। कुणाल रावत ने श्रमिक आंदोलन के समक्ष चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर जिले के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles