[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वरिष्ठ कवि डॉ. ‘मानव’ को मिला अटलबिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय कविता-पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वरिष्ठ कवि डॉ. ‘मानव’ को मिला अटलबिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय कविता-पुरस्कार

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल ने किया पुरष्कृत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : वरिष्ठ कवि डॉ. रामनिवास ‘मानव’ को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल द्वारा एक लाख का अटलबिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय कविता-पुरस्कार (2022) प्रदान किया गया है। अकादमी द्वारा भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित एक भव्य सम्मान-समारोह में संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के संचालक एनपी नामदेव, सुप्रसिद्ध उद्घोषक पद्मश्री सुशील दोषी और अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने शाॅल, श्रीफल, सम्मान-पत्र और पुरस्कार-राशि का चैक भेंट कर उन्हें पुरस्कृत किया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. ‘मानव’ समकालीन दौर के एक सशक्त क्रांतदर्शी कवि हैं। इनकी विभिन्न विधाओं की चौंसठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें सत्रह काव्य-कृतियांँ शामिल हैं। डॉ. ‘मानव’ ने काव्य की लगभग एक दर्जन विधाओं में लिखा है, लेकिन इन्हें सर्वाधिक ख्याति दोहाकार के रूप में मिली है। हरियाणा साहित्य अकादमी, चंडीगढ़, हरियाणा ग्रंथ अकादमी, पंचकूला, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर, हिंदी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद, हिंदी कल्चरल सोसायटी, टोक्यो (जापान), नेपाल वांग्मय परिषद्, काठमांडू और महाकाली साहित्य संगम, कंचनपुर (नेपाल) सहित देश-विदेश की लगभग डेढ़ सौ प्रमुख संस्थाओं द्वारा पुरष्कृत-सम्मानित डाॅ. ‘मानव’ की विविध रचनाएँ देश के अनेक बोर्डों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं। इनकी विविध रचनाएँ विश्व‌ की अनेक प्रमुख भाषाओं में अनूदित चुकी हैं तथा इनके साहित्य पर इक्यावन बार एमफिल्, बाईस बार पीएचडी और एक बार डीलिट् हो चुकी है।

वर्तमान में सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी बड़ी (राजस्थान) में प्रोफेसर एवं डीन, कल्चरल अफेयर्स के रूप में कार्यरत डाॅ. ‘मानव’ को इस विशिष्ट उपलब्धि हेतु भारत, नेपाल, यूएई, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, माॅरिशस, सूरीनाम, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड और बुल्गारिया सहित दो दर्जन देशों के साहित्यकारों और साहित्यानुरागी विद्वानों ने बधाई दी है।

Related Articles