झुंझुनूं में बस से चोरी करने आया चोर:मोबाइल की रोशनी में गल्ले का लॉक खोला, कैश लेकर फरार हुआ; सीसीटीवी में कैद हुई घटना
झुंझुनूं में बस से चोरी करने आया चोर:मोबाइल की रोशनी में गल्ले का लॉक खोला, कैश लेकर फरार हुआ; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

झुंझुनूं : झुंझुनूं में चोरों ने पेट्रोल पंप को निशाना बनाया। देर रात एक चोर पेट्रोल पंप के कैशियर रूम में घुसा और मोबाइल की रोशनी में गल्ले में रखे 40 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया। घटना झुंझुनूं के मण्डावा कस्बे में फतेहपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर हुई।
पुलिस के अनुसार वारदात 8 मई (बुधवार) की रात 2 बजकर 51 मिनट की है। चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक सफेद शर्ट पहने युवक कैशियर रूम में घुसकर गल्ले से पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहा है। चोर मोबाइल की लाइट जलाकर उजाला करता है और फिर गल्ले का लॉक खोलता है। इसके बाद नोटों की गड़्डी निकालकर जेब में डाल लेता है। फिर वह पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी बस को लेकर फरार हो जाता है।
सूत्रों के अनुसार चोर जिस बस में बैठकर फरार हुआ था, वह भी चोरी की बताई जा रही है। हालांकि बस किस डिपो की थी और कहां से चुराई गई, इसकी पुख्ता जानकारी पुलिस की ओर से जुटाई जा रही है।

पेट्रोल पंप पर हुई चोरी के संबंध में मण्डावा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस संबंध में बाबूलाल पुत्र रामनिवास निवासी लुमास का बास की ओर से मण्डावा में थाना में रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह मण्डावा में फतेहपुर रोड़ स्थित चौधरी चन्द्रभान फिलिंग स्टेशन पर मुनिम का काम करता है।
7 मई की रात को डयूटी के बाद घर चला गया था। अगले दिन सुबह 5 बजे के करीब सेल्समैन रवि कुमार का फोन आया। उसने बताया कि पंप पर चोरी हुई है। बाबूलाल ने बताया कि कैशियर रूम के गल्ले में लगभग 40 हजार रुपए थे, जो चोर निकालकर ले गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।