पिलानी : एनसीसी के जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल सुरेश सिंधु ने गुरुवार को बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी का दौरा किया। उनके साथ 1 राज सीटीआर एनसीसी पिलानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विजयंत ठाकुर व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार भी थे। विद्यापीठ प्राचार्या डॉ. एम. कस्तूरी ने स्वागत किया।
उनके सम्मान में विद्यालय बैंड की छात्राओं ने मधुर धुनों की प्रस्तुतियां दीं। कर्नल सिंधु ने बैंड के प्रदर्शन की सराहना करते हुए अपने वाद्ययंत्रों में महारत हासिल करने और मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन के लिए छात्राओं के समर्पण और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। प्राचार्या डॉ. एम. कस्तूरी ने कर्नल सुरेश सिंधु के इस दौरे पर हर्ष जताया। उन्होंने कैडेट्स को कड़ी मेहनत व उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।