[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेडीए ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज को भेजा है प्रस्ताव:आईपीडी टावर के लिए बॉयज हॉस्टल-सेटबैक की जमीन पर अंडरग्राउंड पार्किंग का प्रस्ताव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेडीए ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज को भेजा है प्रस्ताव:आईपीडी टावर के लिए बॉयज हॉस्टल-सेटबैक की जमीन पर अंडरग्राउंड पार्किंग का प्रस्ताव

जेडीए ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज को भेजा है प्रस्ताव:आईपीडी टावर के लिए बॉयज हॉस्टल-सेटबैक की जमीन पर अंडरग्राउंड पार्किंग का प्रस्ताव

जयपुर : एसएमएस अस्पताल में बन रहे 24 मंजिला आईपीडी टावर की पार्किंग काे लेकर जेडीए ने दाे नए प्रस्ताव तैयार किए हैं। 456 कराेड़ की लागत से बन रहे इस प्राेजेक्ट में अभी पार्किंग तय नही हुई है। प्राेजेक्ट की शुरुआत में गाेखले हाॅस्टल की जमीन लेकर पार्किंग का प्रपाेजल तैयार किया था, लेकिन विराेध के चलते प्रस्ताव रद्द कर दिया।

अब प्राेजेक्ट का काम 50 फीसदी तक पूरा हाे गया है, लेकिन अभी तक पार्किंग के लिए जमीन फाइनल नहीं हुई। जेडीए आईपीडी टावर के लिए अब एसएमएस मेडिकल काॅलेज के बाॅयज हाॅस्टल और टावर की ही सेटबैक की जमीन पर पार्किंग का प्रस्ताव तैयार कर एसएमएस मेडिकल काॅलेज काे भेजा है। प्रस्ताव काे मंजूरी मिलने के बाद अंडरग्राउंड पार्किंग का काम शुरू किया जाएगा।

24 मंजिल प्रस्तावित है आईपीडी टावर

पूर्ववर्ती सरकार में 5 अप्रैल 2022 काे इस प्राेजेक्ट की नींव रखी गई थी। शुरुआत से ही इस प्राेजेक्ट काे लेकर कई विवाद सामने आए। दिसंबर में नई सरकार बनने के बाद इस प्राेजेक्ट का रिव्यू किया गया। 24 मंजिला आईपीडी टावर में 1243 बेड, 20 ऑपरेशन थिएटर, 4 कैथ लैब, 100 ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर की सुविधा मिलेगी।

प्रोजेक्ट की डेडलाइन नवंबर 2024 है लेकिन अभी तक इसकी पार्किंग काे लेकर जगह फाइनल नहीं हुई। इस प्राेजेक्ट में 70 कराेड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसमें 100 चाैपहिया और 300 दुपहिया वाहनाें के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी।

Related Articles