अभद्र टिप्पणी के विरोध में पटवारी हड़ताल पर बैठे:सहायक प्रोग्रामर के ट्रांसफर की मांग, धरना जारी रखने की दी चेतावनी
अभद्र टिप्पणी के विरोध में पटवारी हड़ताल पर बैठे:सहायक प्रोग्रामर के ट्रांसफर की मांग, धरना जारी रखने की दी चेतावनी

चूरू : राजस्थान पटवार संघ और राजस्थान कानूनगो संघ चूरू की संयुक्त कार्यकारिणी के आह्वान पर पटवार संघ के पदाधिकारी गुरुवार को हड़ताल पर रहे।
धरने पर बैठे पटवारियों ने बताया कि तहसीलदार तारानगर द्वारा चुनाव कार्य के बहिष्कार की मिथ्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने और उपखंड कार्यालय तारानगर के सहायक प्रोग्रामर महेंद्र प्रजापत की अभद्र टिप्पणी से आहत होकर उसका ट्रांसफर कर अन्य स्थान पर लगाने की मांग कर रहे है। वे गत चार दिनों से पटवारी व कानूनगो के पदाधिकारी हड़ताल व धरने पर बैठे है। मगर इस ओर जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है।
उन्होंने बताया कि पटवारी अपनी ईमानदारी और मेहनत से काम करते है। इसके बाद भी उन पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। इसको कभी भी सहन नहीं किया जायेगा। गुरुवार को देवकीनंदन माटोलिया, सुल्तान सिंह, श्रवण कुमार, महेंद्र लांबा, सुरेंद्र प्रजापत, नरेंद्र खीचड़, नरेंद्र सारण, धर्मपाल महर्षि, कंचन, मंजू, सुमित्रा, सरिता, रायसिंह, कर्मवीर, अशोक सिंह, खेताराम, महेश, रामपाल व नरेंद्र जांगिड़ सहित अनेक पटवारी व गिरदावर भी हड़ताल में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक धरना व हड़ताल जारी रहेगी।