ऑनलाइन गेम के सट्टेबाजी में दो गिरतार
जिला स्पेशल टीम व सदर पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल व करोड़ों रुपए लेनदेन का लेखा-जोखा मिला, एक जीप की जब्त

नीमकाथाना : जिला स्पेशल टीम व सदर पुलिस ने मोबाइलों पर ऑनलाइन गेम सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरतार किया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल व करोड़ों रुपए लेनदेन का लेखा-जोखा मिला है। एक जीप को जब्त किया है।
आरोपी चलती जीप में बैठकर ऑनलाइन गेम खिलाकर अवैध कमीशन के रूप मे राशि प्राप्त करते हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेहरो की ढाणी खंडेला निवासी नवीन कुमार और चला के रेत्यावली निवासी सुनील चौधरी को किया गिरतार है। पुलिस ने यह कार्रवाई खंडेला रोड चला में की है। थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की खंडेला रोड चला पर थार गाड़ी में मोबाइल पर ऑनलाइन गेम सट्टा खेला जा रहा है, जिसकी सूचना पर डीएसटी व सदर पुलिस मौके पर पहुंची और और थार गाड़ी में बैठे युवकों से पूछताछ कर तलाशी ली गई तो मेहरो की ढाणी खंडेला निवासी नवीन कुमार ओर चला के रेत्यावली निवासी सुनील चौधरी के पास से चार मोबाइल स्मार्टफोन मिले। जिस पर दोनों आरोपी ऑनलाइन गेम पर खाईवाली करते हुए पाए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरतार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
टीम में यह रहे शामिल
उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार कांस्टेबल राजेश कुमार, डीएसटी टीम प्रभारी सरदारमल, हैडकांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल विधाधर, कांस्टेबल रोहिताश, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल बलबीर, कांस्टेबल रामूसैनी शामिल रहै।