भीष्ण गर्मी को देखते हुए पानी के लगाए परिंडे
भीष्ण गर्मी को देखते हुए पानी के लगाए परिंडे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा एनवायरमेंट रीज़न 2 डिप्टी डायरेक्टर एवं संस्था संरक्षक वीर डॉ उमेद सिंह के सौजन्य से ग्राम नांद स्थित फार्म हाउस पर जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत पक्षियों के लिए पानी के 50 परिंडे एवं दाने के लिए 30×25 का चबूतरा बनवाकर उस पर दाना डाला जा रहा है व आवास के लिए घोंसले बनाए गए हैं वीर डॉक्टर उम्मेद सिंह के द्वारा दाना पानी की रेगुलर व्यवस्था की जा रही है, पशुओं के लिए भी पानी की आपूर्ति हेतु आम रास्ते पर खेल बनाकर पानी की व्यवस्था की गई है, उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था संरक्षण डॉक्टर एस एन शुक्ला, डॉक्टर उम्मेद सिंह, देवेंद्र कुमार गोड़, शिव प्रसाद महर्षि, सूमेरसिंह कर्णावत, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे