[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान के तहत गर्मियों में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान के तहत गर्मियों में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान के तहत गर्मियों में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  सुभाष चन्द्र चौबदार

डूंडलोद: ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन प्यास के तहत पक्षियों के लिए आज ग्राम डूंडलोद में श्री श्री 1008 रतीबन का आश्रम एवं नवलगड़िया कुआं के पास परिंडे लगाए गए तथा लोगों को प्रेरित किया भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था एवं परिंदों में नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया जीव रक्षा ही सर्व श्रेष्ठ सेवा है पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जीव रक्षण कार्य करना भी आवश्यक है सभी आम नागरिकों से निवेदन है कि भीषण गर्मी को देखते हुए जीवों के लिए अधिक से अधिक दाना पानी की व्यवस्था करें समय-समय पर परिंडो की सफाई भी करते रहे इस अवसर पर वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू तहसील अध्यक्ष सुमन वर्मा लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ समाजसेवी सुभाष चंद्र भूत डूंडलोद मांगीलाल उदावत छोटी देवी ए एन एम विजेंद्र सिंह शेखावत युसूफ खान सचिन कुमार सैनी बनवारी सिंह खींची पवन कुमार जोगी मगाराम सांखला बंटी सिंह तंवर विक्रम सिंह खींची सुभाष चोबदार रूघवीर सिंह बिकावत पिंटू सिंह बिकावत बुधराम बिकावत शुभम सिंह बिकावत अनमोल सिंह बिकावत सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles