बहुत बुरी हालत है खेती, बेरोजगारी सबकुछ ध्वस्त हो गया जीवन बचाओ
बहुत बुरी हालत है खेती, बेरोजगारी सबकुछ ध्वस्त हो गया जीवन बचाओ

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले पूर्व पंचायत समिति सदस्य व किसान पूर्णाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आज 128 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँचे सपत्नीक पूर्व उपसरपंच भोलाराम बसेरा किढवाना ने कहा कि सरकार पानी दे और 1994 का समझौता लागु करेंगे तो ही किसान सन्तुष्ट होगा और हमारा जीवन बच पाऐगा वरना बहुत बुरी तरह पिछड जाऐगा शेखावाटी क्षेत्र और यहाँ पर जीवन बचेगा ही नहीं तो फिर जो लोग सक्षम हैं वो तो पलायन कर जाऐंगे परन्तु जिनके पास कुछ नहीं है वो सब क्या करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि सभी को धरने पर पहुँच कर समर्थन करने का सफल व सच्चाई के रास्ते सरकार को झुकाने व वाजिब मांग मनवाने का कार्य करने की जरूरत है। धरने पर आज शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने सभी को आगामी 10 जून के बाद आचार संहिता के हटते ही गाँव गाँव पहुँच कर धरने की जानकारी व पानी आने के रास्ते पर प्रकाश डाला और आह्वान किया कि हे धरती पुत्रों आगे बढो मौका है इस बार हाथ से छूट नहीं जाये ये नहर का पानी आने का रास्ता साफ हो गया है। तथा उन्होंने बताया कि तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला व कोषाध्यक्ष महेश चाहर ने तीन दिवसीय एक छोटा जनसम्पर्क कार्यक्रम बनाया जिसमें कार्यकर्ताओं को जोड़ने व नहर आन्दोलन के लिए बड़ी सभा के लिए बातचीत किसानों से की जाऐगी। आगे की रणनीति शुरू कर दी गई है तैयारियों का पूर्वानुमान लगाया जाकर व्यवस्था की जाऐगी। धरने पर आज धर्मपाल, समन्दरसिंह, मूलचन्द माली, रणधीर सिंह, राजवीर, अमिलाल पंच, तारचन्द, उमरावसिंह, सन्तु, शंकर यादव कलगांव, जयसिंह, चिरन्जीलाल, उमेश, विकास पिलानी, लक्ष्य खेतड़ी, करण, जयन्त, विपिन जांगिड, अनिल, कालु, सचिन अगवाना, बनवारीलाल चाहर, सतवीर योगी, आदि उपस्थित रहे।