नवांकुर आईवीएफ में आधुनिक आईसीएसआई मशीन स्थापित
नवांकुर आईवीएफ में आधुनिक आईसीएसआई मशीन स्थापित

श्रीगंगानगर : शहर में स्थित नवांकुर आईवीएफ में उत्तर भारत की पहली अत्याधुनिक जर्मनी में निर्मित EPPENPROF की आईसीएसआई मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन में अत्याधुनिक लेजर हेंचिग की सुविधा रोगियों को कम से कम लागत में उपलब्ध करवाई जाएगी।
डॉ.विक्रम भाटी के अनुसार इस उच्च तकनीक मशीन से अधिक आयु में भी मां बनने का सपना साकार किया जा सकता है। ऐसे रोगी जिनका बार-बार आईवीएफ साइकिल फेल हो रहा है, उन रोगियों में ये तकनीक कारगर है। नवांकुर आईवीएफ पीएमजी सुपर स्पेशलिटीज अस्पताल शिव चौक व दिवोज हॉस्पिटल सुखाड़िया नगर में संचालित है। इसके अलावा भारत माता चौक हिसारिया मल्टी स्पेशलिटीज हॉस्पिटल हनुमानगढ़, देहरादून व अलवर में भी है।