बार और बैंच एक ही सिक्के के दो पहलू दोनों का कार्य पीड़ित को न्याय देना: दीक्षित
नवागन्तुक न्यायाधीशों का अभिनंदन, स्थानान्तरित न्यायाधीशों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अभिभाषक संस्था द्वारा सोमवार को स्थानीय आफिसर्स क्लब परिसर में एक समारोह आयोजित कर नवागन्तुक न्यायाधीशों का अभिनंदनकिया गया। वहीं स्थानान्तरित न्यायाधीशों का सम्मान किया। नवागन्तुग पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश इशरार खोखर व मुंसीफ न्यायिक मजिस्ट्रेट जया सैनी का सगाद हुसैन, लक्ष्मी देवी, नफीस खान एडवोकेट ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। वहीं स्थानान्तरित जज एमएसीटी के तीरूपति गुप्ता, पारिवारिक न्यायालय के राजेश कुमार, पोक्सो न्यायालय की सोनिका पुरोहित व एडीआर सचिव अंकित रमन का एडवोकेट दीपेन्द्र सिंह, बिरजू सिंह, महेन्द्र कुमावत, रामसिंह काला, बलवंत सिंह सैनी, मोहम्मद बिलाल कुरैशी, सुभाष पूनिया, जहीर मोहम्मद, भगवान सिंह शेखावत, सचिव अमरपाल सिंह, द्वारका प्रसाद, धर्मवीर मीणा, सुरेन्द्र किशनावत, अशोक कुमार, बंशीधर नारनोलिया, महेश शर्मा, प्रवेश कुमार, फारूक, सतीश कुल्हरी, सरोज राठौड़, कविता सैनी, ऋतु झाझड़िया, नेहा स्वामी, किरण बियाला रामावतार ढ़ाका, ओमप्रकाश सैनी, कपिल पायल, मुकेश, राजेश बागोरियां, महेश जाखड़, प्रदीप शर्मा, बाबूलाल सैनी ने शॉल, श्रीफल व माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र दीक्षित ने की जबकि विशिष्ट न्यायाधीश सरीता नौशाद, एडीजे संख्या एक सीमा ढ़ाका, एडीजे संख्या दो आशीष कुमावत, एसीजेएम गितका चौहान, किशोर न्याय बोर्ड की अध्यक्ष स्वाती पारीक, एजेएम आकाश कुमार, उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष मनोज मील भी मंचस्थ थे।इस अवसर पर वक्ता सतीश कुल्हरी,बिरजू सिंह व कमलेश झाझड़ियों ने स्थानान्तरित होने वाले जजो के कार्यकाल की प्रशंसा की। वहीं अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीक्षित ने कहा कि बार और बैंच एक ही सिक्के के दो पहलू है तथा दोनों का कार्य पीड़ित को त्वरित न्याय देना है। स्थानान्तरण एक सतत् प्रक्रिया है लेकिन अच्छा कार्य करने वाले न्यायाधीश अपनी छाप छोड़जाते हैं । उन्होंने स्थानान्तरित होने वाले चारो न्यायाधीशों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट योगेन्द्र शर्मा ने किया ।