[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों का गुस्सा फूटा:पीएचडी कार्यालय में प्रदर्शन किया, अधिकारी के कक्ष में धरने पर बैठे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों का गुस्सा फूटा:पीएचडी कार्यालय में प्रदर्शन किया, अधिकारी के कक्ष में धरने पर बैठे

पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों का गुस्सा फूटा:पीएचडी कार्यालय में प्रदर्शन किया, अधिकारी के कक्ष में धरने पर बैठे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : गर्मी तेज होते ही शहर में पानी का संकट गहराने लगा है। मंगलवार को पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड 58 और 59 के वार्ड वासियां का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पीएचडी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्डवासी अधिकारी के कक्ष में ही धरने पर बैठ गए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया तो वार्डवासी धरने से उठे। पार्षद जुबेर सयद ने बताया कि वार्ड नं. 58 और 59 के लोग कई दिनां से पानी की समस्या से जूझ रहे है। पिपली चौक रोड, मोहल्ला तेलियान में पिछले कई दिनां से स्थिति गंभीर बनी हुई है। बीते कई दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। जबकि कई जगह काफी गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। पीने के पानी के लिए खुद की जेब से पैसे खर्च टैंकर मांगना पड़ रहा है। सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया है, उन्होंने आश्वासन दिया कि बुधवार को मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान सफी मोहम्मद रंगरेज, इब्राहिम रंगरेज, शफी तेलियान ,आबिद अली ,युसूफ, शब्बीर ,वासीद, लियाकत अली, जब्बार सैयद, इकबाल, इस्लाम, सलमा, नसीब, शरीफन बानो ,शहनाज बानो समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Related Articles