[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रक और इको कार की भिड़ंत का VIDEO:बिना सिग्नल दिए मुड़ा था, 6 लोगों की मौके पर मौत; आरोपी ड्राइवर 3 दिन से फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसवाईमाधोपुर

ट्रक और इको कार की भिड़ंत का VIDEO:बिना सिग्नल दिए मुड़ा था, 6 लोगों की मौके पर मौत; आरोपी ड्राइवर 3 दिन से फरार

ट्रक और इको कार की भिड़ंत का VIDEO:बिना सिग्नल दिए मुड़ा था, 6 लोगों की मौके पर मौत; आरोपी ड्राइवर 3 दिन से फरार

सवाईमाधोपुर : सवाईमाधोपुर में इको कार और ट्रक के बीच हुए एक्सीडेंट का CCTV सामने आया है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, 2 बच्चे भी घायल हुए थे। वीडियो में ट्रक अचानक यू टर्न लेता है और पीछे से आ रही कार इससे टकरा जाती है। पूर्व सरपंच ने इस हादसे का कारण अवैध बजरी के परिवहन को बताया है। हादसा 5 मई को रणथंभौर के रास्ते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बौंली (सवाई माधोपुर) थाना क्षेत्र में बनास पुलिया के पास हुआ था।

हादसे के तीसरे दिन भी पुलिस आरोपी ड्राइवर को पकड़ नहीं पाई है।

अचानक मुड़ा तो संभल नहीं पाई कार

ट्रक से कुछ ही दूरी पर पीछे की तरफ इको कार चल रही थी। अचानक से ट्रक ड्राइवर हल्का सा राइट लेते हुए ट्रक को बिना कोई सिग्नल दिए लेफ्ट मोड़ देता है। कुछ ही सेकेंडों में इको कार ट्रक से भिड़ जाती है। ट्रक को रोकने की बजाय आरोपी ड्राइवर इसे यू टर्न लेकर वहां से फरार हो जाता है।

वीडियो में नजर आ रहा है। हादसे वाली जगह से करीब 40 मीटर दूर एक और ट्रक खड़ा नजर आ रहा है, इसके आसपास 3 लोग और खड़े थे। जैसे ही हादसा हुआ ये तीन लोग भी एक्सप्रेसवे के किनारे लगी रेलिंग कूदकर भाग गए।

एक्सीडेंट में इको पूरी तरह डैमेज हो गई थी। जबकि ट्रक का एक हिस्सा हल्का सा क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है।
एक्सीडेंट में इको पूरी तरह डैमेज हो गई थी। जबकि ट्रक का एक हिस्सा हल्का सा क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है।

2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बौंली DSP अंगद शर्मा ने कहा- हादसे के बाद मिली सूचना के आधार पर ट्रक को 5 घंटे बाद ही जब्त कर लिया था। टीमें गठित कर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

एक्सप्रेसवे के दोनों ओर अवैध खनन

पूर्व हथडोली सरपंच भैरूलाल मीणा ने बताया- फिलहाल एक्सप्रेसवे पर निजी वाहन कम ही चलते हैं। यातायात यहां अभी तक सुचारु नहीं हो पाया है। ऐसे में यहां ट्रैफिक कम रहता है। ऐसे में इसके आसपास के इलाके में बजरी माफिया अवैध खनन करते हैं।

कई बार की टूटी हुई रेलिंग से ये बजरी माफिया ट्रक लेकर एक्सप्रेसवे पर आ जाते हैं। बेतरतीब तरीके से ट्रक चलाते हैं और ये ही हादसे का कारण बनते हैं। इस तरफ पुलिस की गश्त भी कम ही रहती है।

बता दें कि हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया था। वहीं पुलिस को घटना में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। हादसे में मुकुंदगढ़ (झुंझुनूं) हाल सीकर निवासी मनीष शर्मा (40) उनकी पत्नी अनीता शर्मा (36), सतीश शर्मा (31), पूनम (28), बुआ संतोष (50), मनीष के दोस्त कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई थी। मनीष शर्मा के बच्चे मनन (9) और दीपाली (5) भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Related Articles