एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल:हमीनपुर के सिद्धार्थ ने का स्टेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल:हमीनपुर के सिद्धार्थ ने का स्टेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन

पिलानी : सीनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हमीनपुर के सिद्धार्थ पुत्र रविंद्र कुमार ने 400 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 4 और 5 मई को आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिद्धार्थ ने मेडल हासिल किया है।
इस से पहले जूनियर राज्यस्तरीय ओपन प्रतियोगिता 2022 में भी सिद्धार्थ ने 400 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। सिद्धार्थ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी सूबेदार दयानंद को देते हुए बताया कि उन्हीं की प्रेरणा और आशीर्वाद से उसे यह सफलता मिली है।
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर वापस लौटने पर आज हमीनपुर में ग्रामवासियों द्वारा सिद्धार्थ का जोरदार स्वागत किया गया। गांव के ताराचंद पीटीआई, राजू पीटीआई, बाबूलाल, राजेंद्र शर्मा, कैप्टन धनपत सिंह, राजेश पीटीआई, एडवोकेट राजकुमार, एडवोकेट नरेश कुमार, कमल मास्टर, जुगती राम, सुभाष मास्टर, गोविंद कोच, कमल भगासरा, शेर सिंह पूनिया, जयलाल पीटीआई, सज्जन हवलदार, संजय सेन आदि ने मिठाई खिलाकर सिद्धार्थ को बधाई दी।