समाजसेवी अजय धींवा के आहावान पर 285 यूवाओं ने किया रक्तदान
समाजसेवी अजय धींवा के आहावान पर 285 यूवाओं ने किया रक्तदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : समाजसेवी अजय धींवा द्वारा रविवार 05 मई 2024, को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 285 यूनिट का संग्रहण किया गया। समाजसेवी अजय धींवा ने बताया की रक्तदान महादान है. यदि आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के लिये एक नायक व रक्षक है। अभी जो डेंगु व मोसमी बिमारियां चल रही है ऐसे में रक्तदान करके आप मरीजों के इलाज में सहयोग कर सकते है क्योकि इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है। उन्होंने सफल रक्तदान शिविर आयोजन करने हेतु जीवन रक्षा ब्लड सेन्टर को भी धन्यवाद दिया।