ओपन माइक लीग में प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट:कविता, मिमिक्री, स्टैंडअप कॉमेडी, सिंगिंग के अंदाज से बटोरी तालियां, जजेज को किया इम्प्रेस
ओपन माइक लीग में प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट:कविता, मिमिक्री, स्टैंडअप कॉमेडी, सिंगिंग के अंदाज से बटोरी तालियां, जजेज को किया इम्प्रेस

जयपुर : विनीत जैन क्रिएशन्स (वीजेसी) की ओर से ओपन माइक लीग की आकर्षक शाम का आयोजन किया गया। वीजेसी की क्रिएटिव हेड आकांक्षा अरोड़ा ने बताया कि आयोजन में लगभग 50 व्यक्तियों ने भाग लिया। वीजेसी ओपन माइक लीग की कन्वेयर प्रेरणा चंदीरानी ने बताया कि कलाकारों की आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष थी। शो की श्रेणियां कविता, मिमिक्री, स्टैंड अप कॉमेडी, संगीत, गायन, रैपिंग थी।
शो के संस्थापक विनीत ने कहा कि छवि जैन ने जगजीत सिंह जी को कविता के रूप में प्रस्तुत किया, इंजीनियर निर्मल गोयल ने स्टैंडअप कॉमेडी प्रस्तुत की। बॉलीवुड गायक रोहित शर्मा के पुत्र आर्यन शर्मा ने एक सुंदर गाना प्रस्तुत किया। मिमिक्री कलाकार योगेश राजवाड़ा ने हेरा फेरी के बाबू भैया को चित्रित किया। विकल्प सोनी ने मधुर बांसुरी बजाई, शहजादा ने रैप किया और और कई कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस सत्र के जजेज प्रिंस रूबी, मिताली वर्मा और आदित्य शर्मा ने किया।