जयपुर में सुपारी किलर को दिया था हत्या का टारगेट:कार से एक्सीडेंट करने के लिए दिए थे रुपए, रेकी के लिए 3 घंटे घूमते रहे
जयपुर में सुपारी किलर को दिया था हत्या का टारगेट:कार से एक्सीडेंट करने के लिए दिए थे रुपए, रेकी के लिए 3 घंटे घूमते रहे

जयपुर : जयपुर में जमीनी विवाद को लेकर सुपारी किलर को हत्या का टारगेट देने का मामला सामने आया है। मानसरोवर थाना पुलिस ने मामले का खलासा कर चार बदमाशों को अरेस्ट किया है। हत्या के लिए बदमाशों ने 3 घंटे रेकी की बाद वारदात को अंजाम दिया था। CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों करे पकड़ा है।
DCP (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि मामले में आरोपी मन्नालाल चौधरी निवासी मान्यावास मानसरोवर, महेश जांगिड उर्फ बॉक्सर निवासी माधोराजुरा फागी हाल थडी मार्केट शिप्रापथ, राहुल चौधरी निवासी चाकूस जयपुर हाल 12-मील सांगानेर और अशुमान मीणा निवासी कांटोली निवाई हाल पिजराोल गौशाला सांगानेर को अरेस्ट किया है। फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ा।
मानसरोवर निवासी हर्षवर्धन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उनके घर के बाहर उनकी मां को एक कार से जानबुझ कर टक्कर मारी है। बदमाश एक्सीडेंट का रूप देकर उनकी मां की हत्या करना चाहते थे। वारदात स्थल के पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर टक्कर मारने वाली कार के फुटेज आए। हत्या की नियत से बैठा ड्राइवर कार को पिछले करीब 3 घंटे से इधर-उधर लेकर दिखाई दिया। वह अपनी कार को खड़ा करके इंतजार कर रहा था। महिला के घर से बाहर आने पर अपनी कार स्टार्ट कर उसे टक्कर मार दी। कार के नंबर के आधार पर कार ऑनर श्रवण मीणा से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उनका कुकू कार रेन्टल नाम से ऑफिस है। 31 मार्च को कार अंशुमान मीणा किराए पर लेकर गया था। इसके बाद पुलिस टीम अंशुमान मीणा के घर पहुंची।
हत्या की दी गई थी सुपारी
महिला की हत्या की सुपारी देने वाले आरोपी मन्नालाल चौधरी व महिला के बीच भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़िता के पिता की आरोपी मन्नालाल पहले कार चलाता था। इससे पहले भी मन्नालाल महिला की मां के गहने चुराए थे। इसी के चलते मन्नालाल रजिंश रखता था। मन्नालाल चौधरी ने महिला की हत्या करने के लिए एक्सीडेन्ट का रूप देने की नियत से अपने जानकार महेश जागिंड उर्फ बॉक्सर से बात की। घटना को एक्सीडेंट का रूप देकर हत्या करने के लिए 1 लाख रुपए की सुपारी दी।
इसके बाद महेश जागिंड ने राहुल चौधरी, जितेन्द्र उर्फ गुडडू, अजय, अशुमान के साथ मिलकर प्लानिंग की। मन्नालाल चौधरी ने महेश जागिंड को महिला का घर दिखाया। इसके बाद महेश ने रैकी कर समय वटारगेट फिक्स करने के लिए राहुल चौधरी व जितेन्द्र उर्फ गुड्डू को टारगेट दिया। अजय व अशुमान को कार से टक्कर मारकर हत्या करना तय किया। आई-20 कार कुकू कार रेन्टल प्रतापनगर से 12 घण्टे के लिए किराए पर ली। राहुल चौधरी व जितेन्द्र उर्फ गुडडू ने बाइक से रैकी कर कार से अजय व अशुमान ने उसके घर के बाहर टक्कर मार दी। जिसमें महिला बाल-बाल बच गई उनके पैर में चोट आई थी।