[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मिमिक्री, कॉमेडी, संगीत, गायन और रैपिंग में दिखाया हुनर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मिमिक्री, कॉमेडी, संगीत, गायन और रैपिंग में दिखाया हुनर

मिमिक्री, कॉमेडी, संगीत, गायन और रैपिंग में दिखाया हुनर

जयपुर : विनीत जैन क्रिएशन्स (वीजेसी) के बैनर तले वीजेसी ओपन माइक लीग के ऑडिशन पांच बत्ती स्थित 360 डिग्री में हुए। इस मौके पर करीब 50 के आसपास प्रतिभाओं ने कविता, मिमिक्री, स्टैंड अप कॉमेडी, संगीत, गायन, रैपिंग आदि में अपने हुनर दिखाएं। शो के संस्थापक विनीत ने बताया कि इस मौके 15 से 40 तक के आयुवर्ग के कलाकारों शो की श्रेणियां कविता, मिमिक्री, स्टैंड अप कॉमेडी, संगीत, गायन, रैपिंग आदि में अपनी प्रतिभा के हुनर दिखाए। विनीत जैन क्रिएशन्स की क्रिएटिव हेड आकांक्षा अरोड़ा व आयोजन की कन्वीनर प्रेरणा चंदीरानी ने बताया कि शॉर्ट लिस्टेड प्रतियोगियों को फिर महा समापन के लिए आगे बढ़ाया जाएगा, जो 18 मई को होगा।

Related Articles