[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर आए सलमान खान के परिवार ने की खरीदारी:सोहेल ने पिता के लिए कैप खरीदी, पूर्व मंत्री बोलीं- सलमान ने जवाई लेपर्ड का ध्यान रखने में मदद की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर आए सलमान खान के परिवार ने की खरीदारी:सोहेल ने पिता के लिए कैप खरीदी, पूर्व मंत्री बोलीं- सलमान ने जवाई लेपर्ड का ध्यान रखने में मदद की

जयपुर आए सलमान खान के परिवार ने की खरीदारी:सोहेल ने पिता के लिए कैप खरीदी, पूर्व मंत्री बोलीं- सलमान ने जवाई लेपर्ड का ध्यान रखने में मदद की

जयपुर : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और बड़ी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री जयपुर पहुंचे। उनके साथ सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला और पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक और यूट्यूबर आवेज दरबार भी मौजूद रहे।

सलमान के परिवार ने जयपुर में अपने नए कपड़ों के शोरूम में शॉपिंग की। इस दौरान सोहेल ने अपने पिता सलीम खान के लिए डेनिम और मिलिट्री कलर की दो कैप खरीदी। जयपुर में सलमान के ब्रांड बीइंग ह्यूमन का 100वां फ्लैगशिप स्टोर खोला गया है, जो मालवीय नगर स्थित हॉरिजेंटल मॉल में है।

सोहेल खान, अलवीरा खान, बीना काक और यास्मीन कराचीवाला मालवीय नगर पहुंचे, जहां बीइंग ह्यूमन के शोरूम का उद्घाटन किया।
सोहेल खान, अलवीरा खान, बीना काक और यास्मीन कराचीवाला मालवीय नगर पहुंचे, जहां बीइंग ह्यूमन के शोरूम का उद्घाटन किया।

खमा-घणी और राम-राम सा बोलकर किया अभिवादन
सलमान का परिवार रविवार को शाम करीब 4.58 बजे शोरूम पहुंचा। यहां सोहेल को लोगों ने खमा घणी और राम-राम सा से संबोधित किया। उन्होंने भी लोगों का खमा घणी और राम-राम सा बोलकर अभिवादन किया। इस दौरान सोहेल और अलवीरा ने सिर पर साफा भी बंधवाया। यास्मीन ने सेल्फी क्लिक की।

बीना काक ने बताया कि आज पूरी दुनिया जवाई लेपर्ड एरिया देखने आ रही है। उसकी शुरुआत मैंने सलमान के हाथ से की थी। सलमान और उनकी पूरी टीम जवाई आए थे और 60 हजार पेड़ लगाए थे। पेड़ लगाने के बाद सलमान पानी देने से लेकर पेड़ों का ध्यान रखने तक का खर्चा कलेक्टर को देकर गए थे।

चैरिटी घर से शुरू होनी चाहिए
इस दौरान सोहेल ने हमारे मीडिया कर्मी से बातचीत में कहा कि जयपुर में फ्लैगशिप स्टोर खुला है। इतना बड़ा स्टोरी अभी तक नहीं देखा है। बीइंग ह्यूमन जैसे कॉन्सेप्ट में चैरिटी भरा हुआ है। चैरिटी कई बार बोरिंग हो जाती है, लेकिन यह ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो चलता रहेगा। फैशनेबल रहेगा। जब यहां से कुछ पहनोगे तो आपको फील आएगा कि आपने किसी के जीवन में असर डाला है।

उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि चैरिटी घर से शुरू होनी चाहिए। मैं रोज देखता हूं, डैडी वॉक पर जाते हैं। मैंने उनके लिए डेनिम और मिलिट्री कलर का कैप लिया है। उनको डेनिम और मिलिट्री कलर बहुत पसंद है। सोहेल ने अपने फैशन स्टाइल पर कहा कि डेनिम पर्सन हूं। कॉटन में भी काफी कुछ चीजें हैं, जिन्हें मैं पहनना पसंद करता हूं। मेरे लिए बहुत सी चीजें हैं, जो मिल जाती है। हम खाना और कपड़े अपने हिसाब से ही बनाते हैं।

सोहेल खान ने अपने पिता सलीम खान के लिए डेनिम और मिलिट्री कलर की 2 कैप खरीदी।
सोहेल खान ने अपने पिता सलीम खान के लिए डेनिम और मिलिट्री कलर की 2 कैप खरीदी।

सीसीएल में मिली जमकर मेहमान नवाजी
जयपुर की मेहमान नवाजी के लिए उन्होंने कहा- बीना जी के यहां हमारी मेहमान नवाजी बेहद खास होती है। ये हमारी बड़ी बहन हैं। उनके यहां गए और कुछ देर आराम किया। शानदार राजस्थानी खाना खाया। यहां आ गए और अब यहां से मुंबई चले जाएंगे।

सोहेल ने कहा- राजस्थान के बारे में यहां का खाना ही सब कुछ कह देता है। यहां की मेहमान नवाजी का कोई मुकाबला नहीं है। हम सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग भी खेलते हैं। 12 साल हो गए। हमें हमेशा से लगता था कि राजस्थान में सीसीएल होगा। ऐसा ही हुआ। ये स्टेट प्यार बांटता है। खाना खिलाता है। यह क्यों नहीं पसंद आएगा।

सोहेल ने कहा- अगले साल बतौर डायरेक्टर नजर आऊंगा। एक्टर और डायरेक्टर हूं ताे थोड़ा कन्फ्यूज हो जाता हूं। मुझे इसका भी शौक है। एक पंजाबी कहानी पसंद आई है। इसमें आयुष शर्मा साथ में हैं। हीरोइन की तलाश है। इस महीने जल्द ही वह भी फाइनलाइज हो जाएगी।

घर पर 10 मिनट खुद के लिए निकालें
सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने कहा- दूसरी बार जयपुर आ रही हूं। बीना जी की मेहमान नवाजी के हम कायल हैं। आते ही इतना खाया कि हमें सोना पड़ा। फिटनेस पर उन्होंने कहा कि एक्टिव रहना है, चाहे आप किसी भी तरह रह सकते है। मैं इस गर्मी में आपको यह तो बोलूंगी नहीं कि बाहर निकलिए और दौड़िए। घर में 10 मिनट आप कोई भी एक्सरसाइज कर सकते हो। खुद की बात करूं तो हम इंडिया से हैं। हमारे यहां योगा बड़ा कमाल का है। मैं योगा, पिलाटे करती हूं। मैं हमेशा लोगों को बोलती हूं कि जो आप लोगों को पसंद हो, वह आपको करना चाहिए। मेरे हिसाब से आपको ही ढूंढना चहिए कि कौनसी एक्सरसाइज करनी है।

सेलेब्रिटीज को मैं हमेशा यही कहती हूं कि एक्सरसाइज, फूड एंड लाइफ स्टाइल में बैलेंस करके रखिए। एक्सरसाइज कर रहे हैं तो आप खाने पर भी ध्यान दीजिए। वो चीजें नहीं खानी है, जो आपको हैवी महसूस करवाती हैं। प्रोसेस फूड मत खाओ। शुगर मत खाओ। ऐसे फूड खाओ जो जिंदा हैं। जैसे वेजिटेबल, फ्रूट्स। आप अपने हेल्थ को बेहतर बनाना चाहते हो तो आप फूड और एक्सरसाइज में बैलेंस कीजिए।

सोहेल खान, बीना काक समेत सभी लोगों ने यहां साफा बंधवाया।
सोहेल खान, बीना काक समेत सभी लोगों ने यहां साफा बंधवाया।

सलमान की बहन अलवीरा रखती हैं ख्याल
पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक ने कहा- मुझे खुशी है कि जयपुर में उनका दूसरा स्टोर शुरू हुआ है। यह फ्लैगशिप स्टोर है। इसके अंदर वैरायटी है, जो बाकी जगह नहीं है। फैशनेबल कलेक्शन है। हिन्दुस्तान के क्लाइमेट को देखते हुए इनके फैब्रिक को चुना गया है। सलमान खान की बहन अलवीरा इन प्रोडक्ट्स का ध्यान रखती हैं। कल मुझसे कोई पूछ रहा था कि यह तो आपका स्टोर है। मैंने कहा कि मेरा ही है, खोल कोई ओर रहा है। मैं उनकी फैमिली से जुड़ाव रखती हूं, ऐसे में यह मेरा ही है। जयपुर के लिए एक तरह से ब्लेसिंग है।

जवाई लैपर्ड सवारी की शुरुआत सलमान ने की, लगाए 60 हजार पौधे
बीना काक ने बताया- मैं उन्हें (सलमान) बुलाती उन्हीं जगह हूं, जहां उनकी जरूरत होती है। वे बेहद व्यस्त हैं। एक जंगल जिसे मैंने शुरू किया था, आज उसे पूरी दुनिया में पहचान मिली है। उसका नाम है जवाई लेपर्ड कंजर्वेंशन। यहां आज पूरी दुनिया लेपर्ड देखने जा रही है। उसकी शुरुआत मैंने सलमान के हाथ से की थी। सलमान और उनकी पूरी टीम जवाई आई थी और 60 हजार पेड़ लगाए थे। यही नहीं 60 हजार पेड़ लगाने के बाद उनको पानी देने से लेकर उनका ध्यान रखने तक का खर्चा कलेक्टर को देकर गए थे। ऐसा जज्बा जिस फैमिली का हो और बीइंग ह्यूमन जैसा स्टोर जयपुर में आए। इससे बेहतर क्या हो सकता है।

Related Articles