नवलगढ़ में मनाया सेन महोत्सव:महाआरती में उमड़े श्रद्धालु, हनुमान चालीसा पाठ और भजनों का हुआ आयोजन
नवलगढ़ में मनाया सेन महोत्सव:महाआरती में उमड़े श्रद्धालु, हनुमान चालीसा पाठ और भजनों का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : सर्व सेन समाज की ओर से रविवार को संत शिरोमणि सेन महाराज की 724वी जंयती मनाई। वावड़ी गेट स्थित सैन मंदिर में शाम पांच बजे भव्य आरती हुई। इससे पहले समाज के लोगों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ और भजनों का कार्यक्रम हुआ।
वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि सेन महाराज भक्ति के सागर थे। उनकी उत्कृष्ट भक्ति के कारण भगवान से साक्षात्कार हुआ। संत शिरोमणि सेन महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख दी। इस दौरान सेन समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश मावतवाल, नथमल सैन, राजकुमार, सुनील सैन, बनवारीलाल, मनोज कुमार, राकेश कुमार, आनंदसिंह शेखावत, रामकुमारसिंह राठौड़, राममोहन सेकसरिया, कुलदीप जाखल आदि मौजूद थे। इस दौरान प्रसाद वितरण भी हुआ।