मेहाड़ा में युवक का किडनैप कर की मारपीट:कैंपर में उठाकर ले गए बदमाश, पुलिस को रिपोर्ट देने पर दी जान से मारने की धमकी
मेहाड़ा में युवक का किडनैप कर की मारपीट:कैंपर में उठाकर ले गए बदमाश, पुलिस को रिपोर्ट देने पर दी जान से मारने की धमकी

खेतड़ी : खेतड़ी के पास मेहाड़ा थाना इलाके के बांसियाल गांव में रविवार को एक युवक को बदमाश गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर घर से कुछ दूर पटक कर फरार हो गए। घायल युवक को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मेहाड़ा पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत ने बताया कि कीरों की ढाणी तन बांसियाल निवासी सोनू पुत्र बंशीलाल ट्रेलर पर ड्राइवर का का करता है। वह दो तीन दिन से अपने घर आया हुआ था। वह करीब 11 बजे वह अपने गांव से दो किलोमीटर दूर पड़ने वाले अपने घर जा रहा था। जब वह घर के पास पहुंचा तो पहले से मौजूद लोकेश पुत्र सुल्तान, सुनील पुत्र मनीराम, सुनील पुत्र बुधराम, सोनू कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए। इस दौरान हथियार दिखाते हुए उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। इस दौरान कुड़ी की ढाणी भैरू मंदिर के पास ले जाकर उसके बदन से कपड़े उतरवा, बेल्ट से बेरहमी से मारपीट कर वीडियो बनाए गए। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस में सूचना देने पर उसके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद वे उसे घर के पास पटककर फरार हो गए।
पीड़ित सोनू ने बताया वह चार माह पहले बसई रायल्टी नाके पर गाड़ी ड्राइवर का काम करता था। इस दौरान आरोपियों ने मूसनौता के राहुल के साथ मारपीट की थी। इस दौरान पुलिस के जवान उसकी गाड़ी किराए पर लेकर आरोपियों को पकड़ने के दबिश दी, तो लोकेश को गिरफ्तार कर लिया था। उस दिन से बदमाश लोकेश पुलिस को सूचना देने की बात पर रंजिश रख रहा था। इससे पहले भी पीड़ित को धमकी दी गई थी, तो वह रायल्टी नाके पर काम छोड़कर कोटपूतली में ट्रेलर चलाने लगा था।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।