बिजली के शट-डाउन से पहले लेनी होगी लिखित अनुमति:हादसे रोकने के लिए अजमेर डिस्कॉम एमडी ने जारी किए निर्देश
बिजली के शट-डाउन से पहले लेनी होगी लिखित अनुमति:हादसे रोकने के लिए अजमेर डिस्कॉम एमडी ने जारी किए निर्देश

झुंझुनूं : बिजली के शटडाउन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब अजमेर डिस्कॉम अलर्ट हो गया है। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक केपी वर्मा ने डिस्कॉम के अधीन आने वाले सभी 11 जिलों में अब लिखित में अनुमति से ही शटडाउन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए है।
ये व्यवस्था निगम ने तत्काल प्रभाव से लागू की है। नई व्यवस्था के तहत कर्मचारी परमिट टू वर्क मिलने पर ही शट डाउन कर सकेंगे। साथ ही लाइन पर नए सिरे से पावर सप्लाई के लिए कर्मचारी को प्रभारी अधिकारी को लाइन पर किसी भी कर्मचारी के काम न करने की सूचना भी लिखित में देनी होगी। इसके बाद ही पावर सप्लाई शुरू की जाएगी। ये व्यवस्था लागू करने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के एसई कार्यालय की होगी।
उल्लेखनीय है कि टेलीफोनिक सूचना पर शटडाउन करने से आए दिन बिजली दुर्घटनाओं में कर्मचारी व ठेकाकर्मी की मौत के मामले बढ़ते जा रहे थे। इससे देखते हुए अजमेर डिस्कॉम ने ये व्यवस्था लागू की है। इससे पूर्व महज एक टेलीफोन पर मिली जानकारी पर भी शटडाउन की प्रक्रिया की जा रही थी, जिसमें जरा सी चूक हादसों का कारण बन रही थी।