खेतड़ी में रोडवेज डिपो परिसर में स्वास्थ्य शिविर:तीन दिन में 140 कर्मचारियों का हुआ चेकअप, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांचे हुईं
खेतड़ी में रोडवेज डिपो परिसर में स्वास्थ्य शिविर:तीन दिन में 140 कर्मचारियों का हुआ चेकअप, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांचे हुईं

खेतड़ी : खेतड़ी के रोडवेज डिपो परिसर में चल रहे तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शनिवार को समापन किया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से लगाए गए चिकित्सा शिविर में तीन दिन 140 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बीस कर्मचारी शुगर व ब्लड प्रेशर की बिमारी से ग्रस्त पाए जाने पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
डिपो मैनेजर दिलदार सिंह ने बताया कि रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर शिविर आयोजित कर उनकी जांच कर आवश्यक जानकारी दी जा रही है। रोडवेज में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी लगातार ड्यूटी पर होने के कारण स्वास्थ्य पर पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाते है, जिसके चलते उन्हें गंभीर बिमारियों से ग्रस्त होना पड़ रहा है। वर्तमान समय में ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य बीमारियों से पीड़ित हो ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं।
उप जिला अस्पताल के डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी व कार्य की व्यस्तता के चलते लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते है। पहले तो बिमारी का पता नहीं लग पाता। इसके बाद जब वह गंभीर होती है तो कुछ लोग नज़र अंदाज़ कर देते है। जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहना चाहिए तथा किसी प्रकार की बिमारी होने पर समय पर उपचार करवाना चाहिए। ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों को स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा। वही योग करके शरीर में होने वाली बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है।
उन्होंने कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में नींद लेने व गर्मी के मौसम में धूप से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान रोडवेज डिपो में कार्यरत 140 कर्मचारियों के ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांच कर परामर्श दिया गया। वहीं कुछ कर्मचारियों को ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारियां होने पर चिकित्सा विभाग की ओर से दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, एएनएम मनिका, हेमलता डोई, लैब टेक्नीशियन अमित जांगिड़, विक्रम गुर्जर, जितेंद्र सिंह, मोहनलाल सैनी, भरतवीर, मानसिक, सुनील कुमार, मनोज बायला, अखिलेश सैनी, फूलसिंह, कालूराम, करतार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।