अवैध कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग का अभियान:गंदे पानी की शिकायत पर घूमचक्कर पहुंची टीम, अवैध कनेक्शन वाले लोगों को दी चेतावनी
अवैध कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग का अभियान:गंदे पानी की शिकायत पर घूमचक्कर पहुंची टीम, अवैध कनेक्शन वाले लोगों को दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : कलेक्टर के निर्देश के बाद जलदाय विभाग ने अवैध पानी के कनेक्शनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत पर जलदाय विभाग की टीम घूमचक्कर इलाके में पहुंची। यहां पर लीकेज पाइपों को ढूंगा। इसके अलावा जलदाय विभाग की टीम को पाटोदिया कोठी के पास बने नाले में लीकेज पाइंट दिखाई दिया, लेकिन नाले में कचरा होने के होने के कारण लीकेज ठीक नहीं किया गया। नगरपालिका प्रशासन को गंदे नाले की सफाई कराने के लिए कहा गया है।
पिछले कई कई दिनों से घूमचक्कर इलाके में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी, लोगों की शिकायत पर जलदाय विभाग ने लीकेज ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया था। इसके बाद टीम जेईएन झाबरमल गढ़वाल के नेतृत्व में अवैध कनेक्शनों की जांच करने के लिए पहुंची, यहां पर लोगों के बिल चेक किए और अवैध कनेक्शनों की जांच की गई। उधर, पीएचईडी के एक्सईएन दिनेश सैनी के नेतृत्व में घूमचक्कर इलाके में अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आठ अवैध कनेक्शन पाए गए, जो दुकान व मकानों के थे। अवैध कनेक्शन लेने वाले लोगों को चेतावनी दी गई कि वह नियमानुसार कनेक्शन करवा ले, फिर भी कोई व्यक्ति कनेक्शन नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।