[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी : 66वीं ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:कहा – खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, केरियर शेपर व रसूलपुर के बीच हुआ मैच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलराजस्थानराज्य

खेतड़ी : 66वीं ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:कहा – खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, केरियर शेपर व रसूलपुर के बीच हुआ मैच

66वीं ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:कहा - खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, केरियर शेपर व रसूलपुर के बीच हुआ मैच

खेतड़ी : केसीसी के नेहरू मैदान में गुरुवार दोपहर को 66 वी ब्लॉक स्तरीय बालक व बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्मानंद दौचानिया, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी हरीराम गुर्जर, प्रताप मीणा, आशीष मीणा थे, जबकि अध्यक्षता राजेश कुमार ने की। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चे अपना भविष्य बना सकते है। आज के समय में युवा खेलों के जरिए अपना करियर संवार रहे हैं। खेलों में भारत के अनेक खिलाड़ियों ने विश्व में अपना दमखम दिखाकर देश का नाम रोशन किया है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से प्रतिभा निखर कर सामने आती हैं, जिनका सही समय पर चयन होने से आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। राज्य सरकार की ओर से भी खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने पर अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं।

संयोजक धर्मपाल कुमावत ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय 17 वर्षीय में तीन व 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि दोनों वर्गों में छात्र वर्ग ही ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं की टीम नही आई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 17 वर्षीय वर्ग में केरियर शेपर व रसूलपुर के बीच खेला गया। रसूलपुर ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। केरियर शेपर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाएं। जवाब में रसूलपुर को 68 रनों पर ही रोक कर 28 रनों से मैच जीत लिया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विमल शर्मा, भीखाराम धायल, उमेश कुमार, राजेश, शबनम सैयद, सरोज, उर्मिला, किरण, इंद्रसिंह, कैलाश, राजेंद्रसिंह, रामजीलाल, धर्मेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *