[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध हथियार के साथ चार बदमाश गिरफ्तार:दो पिस्टल, एक देशी कट्टा के साथ 14 जिंदा कारतुस बरामद, ठेके पर फायरिंग करने वाले थे, 5 लाख रूपए देकर बुलाए थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

अवैध हथियार के साथ चार बदमाश गिरफ्तार:दो पिस्टल, एक देशी कट्टा के साथ 14 जिंदा कारतुस बरामद, ठेके पर फायरिंग करने वाले थे, 5 लाख रूपए देकर बुलाए थे

अवैध हथियार के साथ चार बदमाश गिरफ्तार:दो पिस्टल, एक देशी कट्टा के साथ 14 जिंदा कारतुस बरामद, ठेके पर फायरिंग करने वाले थे, 5 लाख रूपए देकर बुलाए थे

पिलानी : झुंझुनूं जिला स्पेशल टीम व पिलानी थाना पुलिस ने मिलकर दो अलग अलग जगह अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मैग्जीन के साथ दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस के साथ चार बदमाशों को पकड़ा है। बदमाश शराब ठेके पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। वारदात करने से पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया- पुलिस ने हर्ष उर्फ सिमी (22), चंदन उर्फ बाज (19), राहुल उर्फ बाबा उर्फ धोलिया (18) और सतीश सिंह (28) को पकड़ा है। इनमें से हर्ष, चंदन और राहुल को बुधवार को पिलानी में बेरी रोड से पकड़ा गया। आरोपियों के पास से मैग्जीन, एक पिस्टल, देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस मिला। हर्ष पुत्र राजेन्द्र कुमार पिलानी में जीणी जाट गांव का रहने वाला है। चंदन पुत्र वीर सिंह चूरू के हमीरवास थाना के ठिमाउ छोटी गांव का निवासी है। राहुल पुत्र संजय पिलानी के राजपुरा मोहल्ले में रहता है, वह मूलरूप से हरियाणा के सतनाली का निवासी है।

चौथा आरोपी सतीश सिंह (28) पुत्र नरेश सिंह निवासी छापडा, पिलानी गुरुवार को राजपुरा रोड से पकड़ा गया। उसके पास एक पिस्टल मय मैग्जीन, 13 जिंदा कारतूस मिले।

5 लाख रुपए देकर बुलाए शूटर
एसपी राजर्षी वर्मा ने बताया- बदमाश सतीश सिंह की अपने ही परिवार के पिंटू व उम्मेदसिंह व्यक्तिगत रंजिश चल रही थी। पिंटू व उम्मेद सिंह लिखवा गांव में शराब का ठेका चलाते हैं। शराब के ठेके पर फायरिंग करवाने के लिए सतीश ने बदमाश हर्ष, चंदन और राहुल को 5 लाख रुपए की सुपारी देकर बुलाया था। हथियार व जिंदा कारतूस उपलब्ध करवाए थे। बदमाशों ने 30 अप्रैल को ठेके पर फायरिंग की साजिश रची थी।

हर्ष के खिलाफ पिलानी व सीकर थाने में तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने वाली टीम का सदस्य रह चुका है। वहीं राहुल के खिलाफ पिलानी थाना में दो मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। हथियार सप्लायर व अन्य वारदात के बारे में पूछताछ की जाएगी।

Related Articles