[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में घुसकर सो रही महिला का हार चुराया:जागी तो कार लेकर भागे चोर; बक्से में रखे 45 हजार भी ले गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

घर में घुसकर सो रही महिला का हार चुराया:जागी तो कार लेकर भागे चोर; बक्से में रखे 45 हजार भी ले गए

घर में घुसकर सो रही महिला का हार चुराया:जागी तो कार लेकर भागे चोर; बक्से में रखे 45 हजार भी ले गए

सीकर : सीकर के नेछवा इलाके में चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले तो कमरे में रखे बक्से से हजारों रुपए चुरा लिए। इसके बाद वहां सो रही महिला के गले से सोने का हार भी तोड़ लिया। जब परिवार वाले जागे तो चोर वहां से फरार हो गए।

जाजोद निवासी नशीर खान ने बताया कि रात को वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इस दौरान उनके घर में चोर घुसे। जिन्होंने कमरे में रखे बक्से से 45 हजार रूपए चुरा लिए। उनकी पत्नी और बेटी कमरे के बाहर सो रही थी। चोरों ने उनकी पत्नी के गले में पहना हार तोड़ने की कोशिश की तो उनकी पत्नी जाग गई। पत्नी चिल्लाई तो नशीर उन चोरों के पीछे भागे लेकिन चोर हार तोड़कर ले गए। नशीर के मुताबिक चोरों के पास स्विफ्ट गाड़ी थी। जिसमें बैठकर वह फरार हो गए। फिलहाल अब नेछवा पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Related Articles