जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चुना का चौक रानी स्थिति रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नई बस का उद्घाटन स्कूल सचिव परमेश्वर हलवाई द्वारा बस पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर फीता काटकर किया गया। उन्होंने स्कूल के समस्त स्टाफ को नई बस के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे बच्चों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही विद्यालय में बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार, उप प्रधानाचार्य अनीता मंहमिया, कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर डीएन तुलस्यान सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।