[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं से 73 लोग जाएंगे हज पर:हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों को टीके लगाए, हज के अरकान बताए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

झुंझुनूं से 73 लोग जाएंगे हज पर:हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों को टीके लगाए, हज के अरकान बताए

झुंझुनूं से 73 लोग जाएंगे हज पर:हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों को टीके लगाए, हज के अरकान बताए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं से हज पर जाने वाले यात्रियों का बुधवार को हज कमेटी की ओर से हजरत कमरुद्दीन शाह दरगाह में टीकाकरण कर प्रशिक्षण दिया गया। यात्रियों को हज के दौरान अदा किए जाने वाले अरकान के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र भाम्भू व डाक्टर जब्बार के नेतृत्व में टीम ने सेवाएं दी।

उन्होंने हज यात्रियों के टीके लगाए, दवा भी पिलाई। हज यात्रा पर जा रहे लोगों ने कहा कि वो मक्का की पवित्र सर जमीन से मुल्क में अमन और खुशहाली के लिए दुआ करेंगे। उन्होंने कहा कि वे खुशनसीब है कि पवित्र यात्रा पर जा रहे है। हज कमेटी के जिला संयोजक मतलुब चायल ने बताया कि झुंझुनूं से इस बार हज यात्रा पर 73 लोग जा रहे है। जिनमें 35 महिलाऐ और 37 पुरुष है। टीकाकरण कर प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार, राज्य हज कमेटी के सदस्य रियाज़ फारुकी, हज कमेटी प्रभारी अब्दुल हकीम खां, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शकील अहमद, आफशीन खान, रशीद खान, एडवोकेट जहीर फारुकी, कमरूदीन शाह दरगाह के गद्दी नशीन एजाज नबी, सुभाष स्वामी, आमीन शबाब आदि मौजूद रहे। अंत में जिला संयोजक मतलुब खान ने मेडिकल टीम और हाजी यात्रियां प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles