खेतड़ी उप जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सामान्य बिमारियों में भी मरीजों को किया जा रहा है रैफर
खेतड़ी उप जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सामान्य बिमारियों में भी मरीजों को किया जा रहा है रैफर

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार करने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल में खाली पदो पर डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की है। ग्रामीणों की ओर से एसडीएम सविता शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि राजकीय उप जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रही है। वर्तमान में मौसमी बिमारियों का प्रभाव होने के बावजूद भी व्यवस्था बनाने को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। अस्पताल में आने वाले सामान्य बिमारी के मरीजों को भी उपचार देने की बजाय जयपुर, नीमकाथाना, झुंझुनूं रैफर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मिलने वाली दवाइयां भी उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर निजी मेडिकल कर मरीजों को भेजा जा रहा है। जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीज महंगा इलाज नहीं ले पा रहे हैं। क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल होने के बावजूद भी गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के नाम पर दवाईयां की कालाबाजारी की जा रही है तथा मरीजों को बाहर की दवाईयां लिखकर मंहगी दवाईयां लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
अस्पताल में सरकार की ओर से निशुल्क दवाईयां देने के बावजूद भी जानबूझकर बाहर से दवाईयां मंगवाई जा रही है। उप जिला अस्पताल होने के बावजूद भी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आमजन को मिलने वाली सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर मुकेश कुमार, मनीष कुमार, जगमोहन, गोकुलचंद मेहरड़ा, ओमप्रकाश सैनी, चंद्रजीत सैनी, विजेश कुमार, रोहिताश सैनी, जुगल किशोर, रामनिवास सहित अनेक लोग मौजूद थे।