विश्व हिंदू परिषद की बैठक का हुआ आयोजन
विश्व हिंदू परिषद की बैठक का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद की बैठक महामाया मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महामाया पीठाधीश्वर आचार्य सांवरदेवाचार्य ने की। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री सतीशचन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया, जिला सहमंत्री मनोज सैनी, प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, हिन्दू जागरण मंच के जिला संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, नवलगढ़ संघ चालक विश्वनाथ जोशी व ठाकुर आनंद सिंह शेखावत भी मंचस्थ थे। विभाग मंत्री सतीश चन्द्र मिश्रा व महामाया पीठाधीश्वर आचार्य सांवरदेवाचार्य ने विश्व हिन्दू परिषद के उद्देश्यों व कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला सहमंत्री मनोज सैनी ने प्रखण्ड समिति की नियुक्ति की घोषणा की। आचार्य सांवरदेवाचार्य, आनंद सिंह शेखावत, बाबूलाल तोषावड़ा व नरेश चिरानिया को संरक्षक बनाया गया।
उपाध्यक्ष गोवर्धनसिंह मारवाड़ व लक्ष्मण स्वामी, मंत्री अजय रूंथला, सहमंत्री अनिल बिरोलिया व मदनलाल सैनी, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख प्रवीण बासोतिया, सहप्रमुख प्रो डीपी शर्मा व अनूप शर्मा, धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख अवधेश शर्मा, सहप्रमुख शिवदयाल सैनी, संस्कृत परिषद प्रमुख दिनेश इंदोरिया, सहप्रमुख वेदप्रकाश पारीक, सामाजिक समरसता प्रमुख डॉ जगदीश प्रसाद कड़वासरा, सहप्रमुख सुरेश कुमावत व ललित शर्मा, प्रचार प्रमुख जयचंद खीचड़, सहप्रमुख राजेन्द्र सैनी, गौरक्षा प्रमुख पिंटू बासोतिया, सहप्रमुख प्रदीप जोशी, कार्यकारिणी सदस्य रमेश सेकसरिया व रवि जांगिड़ को बनाया गया। जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विभाग मंत्री सतीशचन्द्र मिश्रा ने किया।